Shiv Sena MLAs Row: शिवसेना विधायकों की अयोग्यता पर आज फैसले का दिन, सीएम शिंदे बोले- 'मैच फिक्सिंग अगर होती तो...'
Shiv Sena MLA Disqualification: महाराष्ट्र की राजनीति में आज बड़ा दिन है. आज ही शिवसेना विधायकों की अयोग्यता को लेकर राहुल नार्वेकर अपना फैसला सुना सकते हैं.

Shiv Sena MLA Disqualification Verdict: महाराष्ट्र शिवसेना विधायकों की अयोग्यता पर आज बड़ा फैसला आने वाला है. ये फैसला आज राहुल नार्वेकर सुनाने वाले हैं. फैसले से पहले सीएम शिंदे का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम शिंदे ने कहा, हमारे पास बहुमत है. लोकसभा और विधानसभा दोनों जगह. जो निर्णय होना चाहिये मेरिट पर होना चाहिये. हमलोग शिवसेना हैं. राहुल नार्वेकर से मुलाकात पर भी सीएम शिंदे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, स्पीकर एमएलए भी होता है. वह मिलते रहते हैं. कुछ लोग मुख्यमंत्री बदलने की भी बात हमेशा करते रहते हैं.
सीएम शिंदे बोले- 'हम हैं शिवसेना'
ECI ने हमें संकेत और प्रतीक दिया है और हम आधिकारिक तौर पर शिवसेना हैं और हमारे पास राज्य विधानसभा में 75 फीसदी का बहुमत है, लेकिन कुछ लोग मैच फिक्सिंग का आरोप लगा रहे हैं लेकिन उन्होंने स्पीकर के साथ भोजन भी किया था लेकिन हमने ऐसा कोई आरोप नहीं लगाया. स्पीकर भी एक विधायक है और बैठक आधिकारिक थी और यह खुली रोशनी में है. चाहे वह HC हो या SC वे इस पर टिप्पणी करते रहते हैं.
किस आधार पर होगा निर्णय?
सीएम शिंदे बोले, निर्णय योग्यता के आधार पर होना होगा, क्योंकि हम योग्यता के आधार पर बने हैं. SC और ECI ने हमारे पक्ष में आदेश दिया है क्योंकि पूर्व सीएम ने इस्तीफा दे दिया है और हम बहुमत की सरकार हैं. राज्यपाल के निमंत्रण के बाद हमने सरकार बनाई... उन्होंने जमीन खो दी है क्योंकि सरकार ठीक से काम कर रही है और लोगों के लिए काम कर रही है... आज भी हमारी व्हिप लागू है... हमारे पास राज्य विधानसभा और लोकसभा में भी बहुमत (शिवसेना) है. सीएम शिंदे कहते हैं कि जब फैसले पक्ष में होते हैं तो वे कहते हैं कि यह अच्छा है या फिर वे उस पर सवाल उठाते हैं.
क्या बोले सीएम शिंदे?
सीएम शिंदे ने कहा, यह कोई आपराधिक मामला नहीं है, एक नागरिक मामला है. इसमें कोई तर्क नहीं है, इसलिए वे ऐसी टिप्पणियां कर रहे हैं... लोकतंत्र में बहुमत का अपना महत्व है. शिवसेना विधायक की अयोग्यता पर आज होने वाले फैसले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "हमारे पास बहुमत है. इसी के बलबूते पर हमें चुनाव आयोग ने असली शिवसेना के रूप में माना है. परिणाम योग्यता पर होना चाहिए. हमारी सरकार मजबूती से काम कर रही है इसलिए उनके पैरों तले जमीन खिसक गई है. मैच फिक्सिंग अगर होती तो अध्यक्ष रात में छिप कर आते लेकिन ये दिनदहाड़े आ गए हैं... वही लोग असंवैधानिक हैं."
Source: IOCL























