Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी की हत्या पर शरद पवार भड़के, कहा- 'जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए...'
Baba Siddique Shot Dead: अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हुई हत्या के बाद विपक्षी दलों ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. साथ ही जिम्मेदार मंत्रियों से इस्तीफे की मांग की है.
Baba Siddique Shot Dead: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में सरेराह हुई हत्या पर पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सरकार के जिम्मेदार लोगों को इस्तीफा दे देना चाहिए.
एनसीपी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा, ''प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था चिंता का विषय है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या की खबर दुखद है. अगर गृह मंत्री और शासक राज्य को इतनी नरमी से आगे बढ़ाएंगे तो यह आम लोगों के लिए खतरे की घंटी हो सकती है. इसकी न सिर्फ जांच करने की जरूरत है बल्कि जिम्मेदारी स्वीकार कर सत्ता में बैठे लोगों को पद छोड़ने की भी जरूरत है. बाबा सिद्दीकी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि. उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं.''
VIDEO | Visuals of the car in which NCP leader Baba Siddique was shot at outside his MLA son Zeeshan Siddiqui's office in Bandra earlier tonight. pic.twitter.com/VAjkb2ke5h
— Press Trust of India (@PTI_News) October 12, 2024
वहीं शरद पवार की बेटी और एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि चौंकाने वाली खबर है, बाबा सिद्दीकी नहीं रहे. कथित तौर पर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह बिल्कुल अस्वीकार्य है जब सत्तारूढ़ सरकार के गठबंधन का एक सदस्य अपने ही बेटे के कार्यालय में असुरक्षित है और उसकी हत्या कर दी जाती है, वह भी मुंबई में, यह महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति के बारे में बहुत कुछ बताता है!
शरद पवार के बयान पर शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने कहा कि शरद पवार से ये उम्मीद नहीं थी.
शरद पवार से यह उम्मीद नहीं थी।
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) October 12, 2024
बचकाना राजनीति कर दी। https://t.co/xQ3G1l4Aa7
निरुपम ने कहा कि शरद पवार से यह उम्मीद नहीं थी. बचकाना राजनीति कर दी.