महाराष्ट्र निकाय चुनाव से पहले टूट गई MVA? इस पार्टी के अलावा किसी के साथ भी गठबंधन को तैयार शरद पवार
Sharad Pawar News: महाराष्ट्र निकाय चुनाव में शरद पवार BJP को छोड़कर किसी से भी गठबंधन के लिए तैयार हैं, जिसके लिए स्थानीय नेताओं को अधिकार दिए गए हैं. ऐसे में MVA में एकता मुश्किल दिख रही है.

Sharad Pawar NCP News: शरद पवार की NCP-SP और अजित पवार की NCP की ओर से पार्टी का स्थापना दिवस स्वतंत्र रूप से मनाया गया. दोनों गुटों के फिर से एक होने की अटकलों के बीच ये कार्यक्रम हुआ. महाराष्ट्र में महानगरपालिका, जिला परिषद, पंचायत समिति और नगरपालिका चुनाव जल्द ही होने वाले हैं. इन चुनावों के लिए वार्ड पुनर्रचना संबंधी आदेश भी जारी किए जा चुके हैं. इसी पृष्ठभूमि में राजनीतिक दलों की तैयारियां भी जोरों पर हैं.
आगामी स्थानीय निकाय चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) को छोड़कर शरद पवार की एनसीपी किसी के साथ भी गठबंधन करने को तैयार है. ऐसी जानकारी खुद शरद पवार ने मुंबई मे पत्रकारों को दी है.
स्थानीय नेताओं को शरद पवार ने दी जिम्मेदारी
शरद पवार बीजेपी को छोड़कर किसी के साथ भी गठबंधन कर सकते हैं. ऐसे में यह संकेत दिया गया है कि अजित पवार की पार्टी भी उनके लिए एक संभावित गठबंधन सहयोगी हो सकती है. इसके अलावा, शरद पवार गुट की ओर से गठबंधन के सभी अधिकार स्थानीय स्तर के नेताओं को सौंपे जाने की भी जानकारी सामने आई है.
महा विकास आघाड़ी (MVA) का क्या होगा?
सूत्रों के अनुसार, महाविकास आघाड़ी (MVA) के घटक दल स्थानीय चुनावों में एक साथ आने के इच्छुक नहीं हैं. अब तक MVA में इन चुनावों को लेकर कोई ठोस चर्चा नहीं हुई है. MVA में शामिल उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी के लिए मुंबई महानगरपालिका बहुत महत्वपूर्ण है.
उद्धव ठाकरे का क्या है प्लान?
पहले मुंबई में शिवसेना और कांग्रेस के बीच मुकाबला होता था. अब संभावना है कि उद्धव गुट मुंबई नगर निगम चुनाव के लिए नई रणनीति अपनाए. खबर है कि उद्धव ठाकरे गुट महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) यानी राज ठाकरे के साथ गठबंधन की संभावनाएं तलाश रहा है. वहीं, कांग्रेस भी मुंबई में अकेले दम पर चुनाव लड़ सकती है.
वहीं, शरद पवार की एनसीपी की मुंबई में ज्यादा ताकत नहीं है. इसलिए वह कांग्रेस या अन्य छोटे दलों के साथ गठबंधन कर सकती है.
क्या साथ आएगा पवार परिवार?
मालूम हो, एनसीपी का विभाजन साल 2022 की 2 जुलाई को हुआ था. अजित पवार और अन्य नेता एकनाथ शिंदे के मंत्रिमंडल में शामिल हो गए थे. वर्तमान में अजित पवार की पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन में है. वहीं, बीजेपी भी स्थानीय चुनाव अकेले लड़ने का विकल्प तलाश रही है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या निकाय चुनाव के जरिए एनसीपी के दोनों गुट फिर एक बार साथ आते हैं या नहीं?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























