शिवसेना विधायक ने की कैंटीन ऑपरेटर से मारपीट, संजय राउत ने CM देवेंद्र फडणवीस से पूछा- 'क्या आप इसके...'
मुंबई के चर्चगेट स्थित एमएलए कैंटीन में खराब दाल मिलने पर विधायक संजय गायकवाड़ ने कैंटीनकर्मी से मारपीट की. इस पर शिवसेना UBT नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है.

महाराष्ट्र की राजनीति में आए दिन नए विवाद सामने आ रहे हैं. ताजा मामला शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के विधायक के द्वारा मारपीट का है. मुंबई के चर्चगेट स्थित आकाशवाणी एमएलए हॉस्टल की कैंटीन में मंगलवार (8 जुलाई) को एक मामला सामने आया, जब बुलढाणा से शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ ने कथित तौर पर खराब दाल पर नाराज होकर कैंटीन ऑपरेटर से मारपीट की.
इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. शिवसेना (UBT) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने इस मुद्दे को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने एक्स पर मराठी में लिखा, "गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस, यह आपके संज्ञान में लाया जा रहा है. अगर यह तस्वीर सही है, तो क्या आप इसके खिलाफ कोई कार्रवाई करने जा रहे हैं? आपके राज्य में गरीब और कमजोर की यही हालत है."
मा. गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांना सादर अर्पण!
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) July 9, 2025
हे चित्र खरे असेल तर आपली यावर काही action आहे काय?
तुमच्या राज्यात गरीब आणि दुर्बलांचे असे हाल आहेत!@Dev_Fadnavis @narendramodi @AmitShah https://t.co/l5hWu5uQV2
मारपीट का वीडियो वायरल
गौरतलब है कि संजय राउत ने वायरल वीडियो भी शेयर किया, जिसमें दावा किया जा रहा है कि गायकवाड़ ने दाल खराब होने के गुस्से में आकर ऑपरेटर के चेहरे पर मुक्का जड़ दिया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा. विधायक ने सिर्फ एक नहीं बल्कि दूसरों पर भी अपना गुस्सा निकाला. यह पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया है.
बता दें कि विधायक संजय गायकवाड़ ने इस घटना को लेकर न तो कोई माफी मांगी और न ही पछतावा जताया. उन्होंने उल्टा इसे 'शिवसेना स्टाइल' बताया और कहा कि वे जूडो, कुश्ती और कराटे में प्रशिक्षित हैं.
गायकवाड़ ने खुद को बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा का प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि उन्होंने "बालासाहेब की भाषा में जवाब दिया है". हालांकि, अब तक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे या अन्य वरिष्ठ नेताओं की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

