'एक रहोगे तो सेफ रहोगे', पीएम मोदी के नारे पर संजय राउत का तीखा सवाल- 'किसको सेफ कर रहे?'
Maharashtra Election 2024: शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत ने बीजेपी के 'एक रहोगे तो सेफ रहोगे' बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और कहा कि बीजेपी के रहने से हम अनसेफ हो जाते हैं.

Maharashtra Assembly Election 2024: शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने सत्तारूढ़ महायुति पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में गुंडों का सहारा लिया जा रहा है. बहुत गुड़ों को जेल से छोड़ा गया और पुलिस की मदद से मिलकर 60 से 70 विधानसभा सीट पर गुडों का सहारा लिया जा रहा है. गैंगवार में शामिल लोगों की चुनाव में मदद ली जा रही है. चुनाव आयोग और पुलिस सब वर्षा बंगले से ऑपरेट हो रही है.
बीजेपी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' बयान पर संजय राउत ने कहा, ''यहां आकर लोगों को भड़काने की कोशिश हो रही है. दंगे की कोशिश हो रही है. बंटेंगे तो कटेंगे नहीं चला तो अब पीएम 'एक है तो सेफ हैं' बोल रहे हैं. हम सेफ हैं. बीजेपी के आने से हम अनसेफ हो जाते हैं. इस प्रकार की बयानबाजी करने की नौबत प्रधानमंत्री पर क्यों आ रही है. किसको एक कर रहे हो और किसको सेफ कर रहे हो. इस राज्य की पूरी जनता आपकी नहीं है क्या ?''
राज ठाकरे पर संजय राउत का हमला
राज ठाकरे इन दिनों चुनावी भाषणों में उद्धव गुट की शिवसेना पर जमकर हमला कर रहे हैं. इस पर पलटवार करते हुए संजय राउत ने कहा, ''अगर महाराष्ट्र कोई लूट रहा है. महाराष्ट्र तोड़ रहा है. महाराष्ट्र के ऊपर हमला हो रहा है तो ऐसे लोगों से क्या संतों की भाषा में बात करनी है. हमने भी बालासाहेब ठाकरे जी के साथ काम किया है. हमको मालूम है किसके लिए कौन सी भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए.''
बीजेपी की स्क्रिप्ट पढ़ रहे राज ठाकरे - संजय राउत
संजय राउत ने दावा करते हुए कहा कि राज ठाकरे भारतीय जनता पार्टी और देवेंद्र फडणवीस के एकदम खास हैं, जो स्क्रिप्ट वहां से लिखकर आता है वह स्क्रिप्ट खाली एक बार पढ़ लेते हैं. उनको महाराष्ट्र की अस्मिता और स्वाभिमान के बारे में क्या पता? खत्म हो गया सब? हम लोग लड़ेंगे? भाषा हमारा हथियार है और उस हथियार का इस्तेमाल हम जरूर करेंगे.
ये भी पढ़ें - पूर्व सांसद सुभाष वानखेड़े पर उद्धव गुट की शिवसेना का बड़ा एक्शन, इस आरोप में किए गए सस्पेंड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























