'कंगना रनौत की तरह कुणाल कामरा को भी...', संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार से की बड़ी मांग
Kunal Kamra Controversy: संजय राउत का कहना है कि जब अविभाजित शिवसेना से कंगना रनौत की तकरार बढ़ी थी तो उन्हें सुरक्षा दी गई थी. उन्होंने इसका हवाला देकर कामरा के लिए सुरक्षा मांगी है.

Sanjay Raut on Kunal Kamra: शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन की मांग की है. इसके लिए उन्होंने कंगना रनौत को मिली सुरक्षा का हवाला दिया है. कुणाल कामरा ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ बयान देकर विवाद पैदा कर दिया था जिसके बाद उनके खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज की गई है.
संजय राउत का कहना है जैसे बीजेपी की सांसद कंगना रनौत को अविभाजित शिवसेना से तकरार के कारण सुरक्षा दी गई थी, कुणाल कामरा को भी सुरक्षा मिलनी चाहिए. संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''मैं महाराष्ट्र सरकार से मांग करता हूं कि कुणाल कामरा को स्पेशल प्रोटेक्शन दिया जाए. कंगना रनौत को स्पेशल फोर्स सुरक्षा के लिए दिया गया था जब उनका हमारे साथ तकरार चल रहा था.''
पुलिस के समन का कामरा ने नहीं दिया जवाब
इस बीच कुणाल कामरा के खिलाफ तीन और शिकायतें दर्ज की गई हैं. इनमें से एक जलगांव शहर के मेयर ने की है जबकि एक होटल मालिक और एक नासिक के बिजनसमैन ने की है. कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने 27 मार्च को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था.
हालांकि, वह अब तक पूछताछ में शामिल नहीं हुए हैं, बल्कि उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लिखा है कि वह किसी से डरते नहीं हैं. उधर, मद्रास हाई कोर्ट ने कुणाल कामरा को शुक्रवार को अग्रिम जमानत दे दी है. उन्हें 7 अप्रैल तक के लिए जमानत दी गई है.
कुणाल कामरा को मद्रास हाई कोर्ट से राहत
कुणाल कामरा ने कहा था कि उन्हें कई धमकियां मिल रही हैं और उन्होंने ट्रांजिट अग्रिम जमानत की मांग करते हुए मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. कुणाल कामरा ने अपनी एक कविता में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के लिए गद्दार शब्द का इस्तेमाल किया था. इस टिप्पणी पर विपक्षी दल उनके पक्ष में खड़ी है तो सत्तारूढ़ पार्टियों ने कड़ा ऐतराज जताया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















