उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी नहीं हुए शामिल, शिंदे गुट ने कहा, 'जो बार-बार...'
Sanjay Nirupam News: शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि संविधान बचाने का ढोंग करना बंद कीजिए. आप की आस्था संविधान में नहीं है.

सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार (12 सितंबर) को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. इस दौरान समारोह में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मौजूद नहीं रहे. इसे लेकर एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने हमला बोला है. उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल न होकर उन्होंने संविधान की धज्जियां उड़ा दी. शिंदे गुट के नेता ने ये भी कहा कि उपराष्ट्रपति एक संवैधानिक पद है और उनका किसी पार्टी या पॉलिटिक्स से कोई लेना देना नहीं होता.
शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने मीडिया से बातचीत में कहा, "ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है. भारत के उपराष्ट्रपति तमाम दलीय आग्रहों से ऊपर होते हुए एक संवैधानिक पद है. उनका किसी पार्टी या पॉलिटिक्स से लेना-देना नहीं है. हमारे देश की ये परंपरा है और प्रोटोकॉल है. यह एक राज्य शिष्टाचार है जब भी उपराष्ट्रपति जी का शपथग्रहण समारोह होता है तो उसमें विपक्ष के नेता भी होते हैं और बाकी नेता भी होते हैं.''
Mumbai, Maharashtra: On Lok Sabha LoP Rahul Gandhi’s absence from Vice President C.P. Radhakrishnan's oath-taking ceremony, Shiv Sena spokesperson Sanjay Nirupam says, "By not attending the Vice President's oath-taking ceremony today, he has shredded the Constitution..." pic.twitter.com/tMyIoHZmTI
— IANS (@ians_india) September 12, 2025
राहुल गांधी की आस्था संविधान में नहीं- संजय निरुपम
शिंदे गुट के नेता ने आगे कहा, ''लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष जो बार-बार अपने हाथ संविधान की लाल किताब लेकर उसे लहराते हुए लोगों को दिखाते हैं और कहते हैं कि हम संविधान की रक्षा करना चाहते हैं. आज उपराष्ट्रपति के शपथग्रहण में नहीं जाकर उन्होंने संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं. मैं सवाल पूछता हूं कि संविधान बचाने का ढोंग करना बंद करिए. इन सब चीजों का कोई मतलब नहीं है. आप की आस्था संविधान में नहीं है.''
आपकी नजर सिर्फ सत्ता पर है- संजय निरुपम
उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, ''आपकी नजर सिर्फ सत्ता पर है, कुर्सी पर है. आप जनसामान्य से जुड़कर काम नहीं कर रहे हैं. जब पंजाब और हिमाचल प्रदेश में बाढ़ आती है तब आप मलेशिया में जाक ऐशो-आराम करते हैं. आप मलेशिया में आराम करेंगे और लोगों के साथ जुड़कर नहीं रहेंगे तो चुनाव कैसे जीतेंगे? आप कभी ईवीएम पर आरोप लगाते हैं, कभी वोटर लिस्ट पर, तो कभी वोट चोरी का आरोप लगाते हैं. कभी वोट कट गए, तो कभी वोट बढ़ गए. ये फर्जी नैरेटिव से कुछ होना जाना नहीं है.''
Source: IOCL






















