Mumbai News: मुंबई के पुलिस वालों की सैलरी 'बेस्ट' की वजह से बढ़ाई गई, जानें पूरा मामला
Mumbai News: पहले पुलिसवालों की सैलरी से ढाई से तीन हजार रुपए काटकर बेस्ट के खाते में जमा किया जाते थे, लेकिन अब यह पैसा पुलिस वालों के पास ही रहेगा.

Salary of Mumbai Policemen increased: जून का महीना मुंबई के पुलिसकर्मियों के लिए सौगात लेकर आया है. जून में राज्य के पुलिसकर्मियों का वेतन 2700 से 5200 रुपए तक बढ़ाया गया है. हालांकि वेतन में बढ़ोत्तरी के साथ ही अब पुलिस वाले बेस्ट (BEST) की बसों में टिकट लेकर ही यात्रा कर सकेंगे. सैलरी बढ़ने से पुलिस महकमे में खुशी की लहर है.
बेस्ट की वजह से बढ़ी सैलरी
पुलिस के एक अधिकारी ने विस्तार से इस बढ़ी हुई सैलरी के पीछे की कहानी बताई. उन्होंने कहा कि कॉन्स्टेबल से लेकर एएसआई तक की सैलरी से हर महीने 2700 रुपए से 3200 रुपए तक काटकर बेस्ट के खाते में जमा किया जाता था. इसी तरह पीएसआई से लेकर एसीपी की सैलरी से 4800 से लेकर 5200 तक काटा जाता था. इसके बदले सभी पुलिसकर्मियों को बेस्ट की बसों में बिना टिकट के यात्रा करने की छूट थी.
लेकिन कई पुलिस वालों की शिकायत थी कि वे यात्रा के लिए या तो अपने निजी वाहन या फिर लोकल ट्रेन का सहारा लेते हैं, ऐसे में उनके पैसे बेकार चले जाते हैं. पुलिसकर्मियों की मांग थी कि इसलिए बेस्ट को उनके खाते में से जो पैसा दिया जा रहा है वह उन्हें ही दिया जाये. नवभारत टाइम्स की एक खबर के मुताबिक पुलिस कमिश्न ने इसका रिव्यू किया और फिर इस बाबत एक नया आदेश जारी किया.
पहले काटी जाती थी इतनी रकम
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बहुत साल पहले पुलिस वेलफेयर फंड से बेस्ट को पुलिस वालों के सफर की रकम भेजी जाती थी. बाद में पुलिस वालों के अकाउंट से 50 से 100 रुपए तक कटने लगे. धीरे-धीरे यह रकम 5200 तक पहुंच गई. इस पर पुलिस वालों को लगा कि बेस्ट में फ्री यात्रा के नाम पर उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है. पुलिस कमिश्नर ने भी यह बात महसूस की और पुलिसकर्मियों के पक्ष में फैसला सुनाया.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























