AAP की हार पर अन्ना हजारे का बड़ा बयान, 'अरविंद केजरीवाल से बस यही गलती हो गई कि...'
Anna Hazare News: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि मैं ये नहीं मानता हूं कि सभी राजनेता गलत हैं, लेकिन राजनीति में आकर शराब के ठेके देना गलत है.

Anna Hazare On Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 फरवरी को घोषित कर दिए गए. इस बीच सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने दिल्ली चुनाव नतीजों और अरविंद केजरीवाल को मिली हार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने शराब के लाइसेंस और ठेके का जिक्र करते हुए आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को घेरा है.
अहमदनगर में अन्ना हज़ारे ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल की गलती यही हो गई कि सत्ता में आने के बाद उसने शराब के लाइसेंस और ठेके देना शुरू कर दिया. शराब समाज को बर्बाद करने का रास्ता है.''
सभी राजनेता गलत नहीं- अन्ना हजारे
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने आगे कहा, ''पहले जब वह हमारे साथ था तो ऐसा नहीं था लेकिन सत्ता में आने के बाद उसने शराब के लाइसेंस और ठेके देना शुरू कर दिया, यही उसकी गलती हो गई. मैं ऐसा नहीं मानता हूं कि सभी राजनेता गलत हैं. राजनीति में भी कई लोग सही हैं, लेकिन राजनीति में आकर शराब के ठेके देना यह गलत है. पैसे के पीछे नहीं दौड़ना चाहिए.
शीशमहल के सवाल पर क्या बोले अन्ना हजारे?
शीशमहल के सवाल पर भी अन्ना हजारे ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह जिस छोटे कमरे में रहते हैं उसी में रहेंगे लेकिन उसने अपने लिए शीशमहल बनाया, यह भी गलती है. केजरीवाल को अपनी गलती समझ नहीं आई. अगर उसके दिमाग में लोगों की सेवा करने का भाव होता तो वह अपने लिए शीशमहल नहीं बनाता.''
दिल्ली चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें?
बीजेपी दिल्ली में 48 सीट जीतकर 27 साल बाद सत्ता में लौटी है. वहीं आम आदमी पार्टी को महज 22 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है. जबकि कांग्रेस का इस चुनाव में खाता भी नहीं खुल सका. अरविंद केजरीवाल ने पिछले साल सितंबर में भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद आतिशी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
ये भी पढ़ें:
'जबसे बीजेपी सत्ता में आई है...', दिल्ली चुनाव के नतीजों पर संजय राउत ने फिर साधा निशाना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















