राज ठाकरे का MNS के नेताओं-कार्यकर्ताओं को साफ निर्देश, 'मेरी इजाजत के बिना कोई भी...'
Raj Thackeray News: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने साफ निर्देश दिया कि पार्टी का कोई भी व्यक्ति उनकी इजाजत के बिना मीडिया में बयान नहीं देगा. न ही सोशल मीडिया पर शेयर करेगा.

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने पार्टी के नेताओं और प्रवक्ताओं को साफ तौर पर निर्देश दिया है कि उनकी इजाजत के बिना कोई मीडिया में बयान नहीं देगा. उन्होंने साथ ही साथ ये भी निर्देश दिया कि सोशल मीडिया पर भी अपनी राय बिना उनकी अनुमति के न डालें.
राज ठाकरे ने एक्स पर किया पोस्ट
मराठी में किए अपने एक्स पोस्ट में राज ठाकरे ने लिखा, "एक स्पष्ट निर्देश... पार्टी का कोई भी व्यक्ति अखबर, समाचार चैनल्स या किसी भी डिजिटल मीडिया के साथ संवाद नहीं करेगा. इसी तरह, अपनी प्रतिक्रियाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर बिल्कुल भी पोस्ट न करें. जिन प्रवक्ताओं को आधिकारिक तौर पर मीडिया से बात करने की जिम्मेदारी दी गई है, उन्हें भी मेरे परामर्श के बिना या मेरी अनुमति लिए बिना किसी भी प्रकार के मीडिया से बात नहीं करनी है. न ही उन्हें सोशल मीडिया पर अपनी राय दें."
एक स्पष्ट आदेश... पक्षातील कोणीही वर्तमानपत्रं, वृत्तवाहिन्या किंवा कोणत्याही डिजिटल माध्यमांशी संवाद साधायचा नाही. तसंच स्वतःचे प्रतिक्रियांचे व्हिडीओज सोशल मीडियावर टाकायचे हे पण अजिबात करायचं नाही.
— Raj Thackeray (@RajThackeray) July 8, 2025
आणि माध्यमांशी संवाद साधण्याची अधिकृत जबाबदारी ज्या प्रवक्त्यांना दिली आहे…
MNS समर्थकों पर लग रहे 'गुंडागर्दी' के आरोप
राज ठाकरे का ये निर्देश ऐसे समय में आया है जब मराठी को लेकर MNS के समर्थक निशाने पर हैं. हाल ही में MNS के समर्थकों ने एक निवेशक के दफ्तर पर हमला कर दिया था. वहीं सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर राजश्री मोरे की कार को MNS नेता के बेटे ने टक्कर मार दी और गाली-गलौज की. MNS के कार्यकर्ताओं पर 'गुंडागर्दी' के आरोप लग रहे हैं.
एकनाथ शिंदे के खिलाफ MNS नेता ने किया आपत्तिजनक पोस्ट
इसके अलावा MNS के एक नेता रोहन पवार ने सोशल मीडिया पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर कर दी. इसको लेकर शिंदे गुट के समर्थक भड़क गए. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली है.

