Raigarh Accident: रायगढ़ में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से 2 की मौत, 55 घायल
Raigarh Bus Accident: हादसा शनिवार सुबह करीब 7.30 बजे हुआ है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस घटना में 2 महिलाओं की मौत हुई है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए माणगांव भेजा गया है.

Raigarh Bus Accident: रायगढ़ के मानगांव थाना इलाके में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक प्राइवेट बस पलटने से दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं, करीब 55 लोगों के घायल होने की खबर है. मानगांव पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत सुबह करीब 07.30 बजे तहमानी घाट पर पुणे से मानगांव आ रही ट्रेवल्स बस MH 04 FJ 6299 पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में 2 महिलाओं की मृत्यु हो गई जबकि 55 अन्य घायल हो गए हैं. घायलों को उप जिला अस्पताल माणगांव भेजा गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बस को रास्ते से हटाकर यातायात सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है.
आगे की जानकारी का इंतजार है. खबर पर अपडेट जारी है...
Source: IOCL





















