राहुल गांधी के आरोपों के बाद चर्चा में महाराष्ट्र का राजुरा सीट, क्या रहा था वोटों का समीकरण?
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने आरोप लगाया कि BJP ने चुनाव आयोग की मदद से वोट चोरी कर सत्ता हथियाई है. इसे राहुल गांधी ने एक बार फिर सबूतों के साथ उजागर किया.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार (18 सितंबर) को फिर वोट चोरी का आरोप लगाया. पार्टी मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के राजुरा विधानसभा क्षेत्र का जिक्र किया. इस दौरान राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां 6850 फर्जी नाम जोड़े गए. कांग्रेस सांसद के आरोपों के बाद इस पर सियासत तेज हो गई है. आइए समझते हैं कि राजुरा सीट पर वोटों का समीकरण क्या रहा था.
राजुरा विदर्भ क्षेत्र के चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्रों में से एक है, जिस पर 1996 से या तो BJP या कांग्रेस का कब्जा रहा है. पिछले साल के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में, राजुरा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था.
राजुरा सीट का क्या रहा था समीकरण?
लोकसभा चुनावों में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को राज्य भर में करारा झटका लगा था, पार्टी चंद्रपुर में 2.6 लाख वोटों से भारी हार गई थी. राजुरा में कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा धानोरकर ने बीजेपी के पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार पर 58,349 वोटों की बढ़त बनाई थी. कांग्रेस ने सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल की थी.
विधानसभा चुनाव में अलग रहे नतीजे
हालांकि, कुछ ही महीने बाद महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी के विठोबा भोंगले ने कांग्रेस के पूर्व विधायक सुभाष धोटे को 3,054 मतों से हरा दिया.
- लोकसभा चुनाव में कितने वोटर्स- 3 लाख 13 हजार 843 वोटर्स
- विधानसभा चुनाव में कितने वोटर्स- 3 लाख 25 हजार 512 वोटर्स
- कितने वोटर्स बढ़े- 11,699 वोटर्स बढ़े

हर्षवर्धन सपकाल का बीजेपी और EC पर आरोप
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने आरोप लगाया, "बीजेपी ने चुनाव आयोग की मदद से वोट चोरी कर सत्ता हथियाई है. इसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर सबूतों के साथ उजागर किया है. चंद्रपुर जिले के राजुरा विधानसभा क्षेत्र में 6850 वोट चोरी होने के प्रमाण मिले हैं. वोट चोरी नहीं हुई ऐसा कहने वाले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अब आंखें खोलकर देखें. फडणवीस की ही पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है, इसलिए वोट चोरी कर सत्ता में बैठे सीएम फडणवीस को तुरंत इस्तीफ़ा देना चाहिए.'' गौरतलब है कि राजुरा विधानसभा सीट 1962 में गठित हुई थी. तब से अब तक हुए 13 चुनावों में कांग्रेस ने इस सीट पर सात बार जीत दर्ज की है.
Source: IOCL






















