Pune Hit And Run: पुणे में फिर हिट एंड रन, ऑडी ने बाइक को मारी टक्कर, फूड डिलीवरी ब्वॉय की मौत
Pune Hit And Run Case: पुणे सड़क हादसे के बाद ऑडी कार भी जब्त कर ली गई है. इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उसका मेडिकल कराया जा रहा है. आरोपी के नशे में होने की आशंका है.
Pune Audi Hit And Run: महाराष्ट्र के पुणे में हिट एंड रन केस की एक और दुखद घटना सामने आई है. इस सड़क हादसे में फूड डिलीवरी एक्जीक्यूटिव की मौत हो गई है. ये घटना पुणे शहर के मुंडवा इलाके की है. जानकारी के मुताबिक एक ऑडी कार ड्राइवर ने पहले एक स्कूटी सवार 3 लोगों को ठोकर मारकर घायल कर दिया और फिर फरार हो गया.
इसके बाद ऑडी सवार ने एक बाइक सवार को ठोकर मारी, जिसमें राउफ शेख नाम का फूड डिलीवरी ब्वॉय घायल हो गया. जिसके बाद उसे अस्पताल लेकर जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. देर रात में करीब डेढ़ बजे हुई इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लग्जरी कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरोपी ऑडी कार ड्राइवर के नशे में होने की आशंका
पुणे सड़क हादसे के आरोपी का नाम प्रदीप तयाल है. गाड़ी भी जब्त कर ली गई है. इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. उसका मेडिकल कराया जा रहा है. आरोपी के नशे में होने की आशंका है. पुणे के एडिशनल पुलिस कमिश्नर मनोज पाटिल ने कहा, ''दुर्घटना के तुरंत बाद कार चालक मौके से भाग गया लेकिन बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस घटना की आगे की जांच कर रही है.
फूड डिलीवरी ब्वॉय को ऑडी कार ने मारी टक्कर
पुणे सिटी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया, "रात करीब 1.35 बजे, आरोपी ने पहले एक दोपहिया वाहन को टक्कर मारी, जिससे तीन लोग घायल हो गए. इसके बाद उसने एक बाइक को टक्कर मारी, जिस पर फूड डिलीवरी एक्जीक्यूटिव राउफ शेख सवार था. कार ने उसे पीछे से टक्कर मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया."
पुणे हादसे में आरोपी पर कई धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने आगे बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद आरोपी 34 वर्षीय तायल घटना वाली जगह से भाग गया, उसकी कार की पहचान की गई और बाद में उसे हडपसर क्षेत्र में स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. मुंडवा पुलिस स्टेशन में बीएनएस धारा 105, 281, 125 (ए), 132, 119,1 77, 184 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र चुनाव से पहले शरद पवार को झटका, अमरावती में इस बात से नाराज कई नेताओं का इस्तीफा