Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ मुंबई में शिवसैनिकों ने जलाए पाकिस्तान के झंडे, संजय निरुपम बोले- 'केंद्र...'
Kashmir Terror Attack: शिवसेना शिंदे के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. साथ ही कश्मीर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा मजबूत करें.

Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को हुए आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को लेकर देशभर में गुस्सा और शोक का माहौल है. मुंबई के कुरार इलाके में शिवसेना शिंदे नेता संजय निरुपम की अगुवाई में मृतकों को श्रद्धांजलि देकर लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और पाकिस्तान का झंडा जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया.
पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देता है. भारत में अशांति फैलाने की कोशिश करता है. पाकिस्तान के इशारे पर कश्मीर में हिंदू सैलानियों की पहचान कर चुन चुनकर मारा गया.
केंद्र दे ऐसा जवाब जिसे पाक रखे हमेशा याद- संजय निरुपम
शिवसेना शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम ने कहा, ''पाकिस्तान से कश्मीर में खुशहाली देखी नहीं जा रही है. निर्दोष हिंदुओं की आतंकियों ने मंगलवार को पहलगाम में हत्या की. अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार पाकिस्तान को इसका ऐसा जवाब दे, जिसे पाकिस्तान हमेशा के लिए याद रखे.''
शिवसेना शिंदे के प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. साथ ही कश्मीर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा मजबूत करे.
इसके अलावा, देश के अलग-अलग शहरों में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ सुबह से विरोध प्रदर्शन जारी है. दिल्ली, मुंबई, लखनऊ और जम्मू समेत कई शहरों में लोगों ने श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की. इतना ही नहीं, देश के हर कोने से लोग आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
आतंकी हमले में 26 की मौत
दरअसल, मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 2 विदेशी नागरिक सहित 26 लोगो की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे. हमले के बाद से पूरे देश में आक्रोश है और लोगों की मांग है कि अब आतंक के खिलाफ निर्णायक कदम उठाया जाए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























