Delhi Railway Station Stampede: भगदड़ की घटना पर बोले सीएम फडणवीस, 'प्रशासन निश्चित रूप से ही...'
Railway Station Stampede News: राजधानी दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन के आने की जानकारी मिलने पर प्लेटफॉर्म पर काफी भीड़ जुट गई जिसके बाद बड़ा हादसा हो गया.

Maharashtra News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी की रात को भगदड़ की घटना में 18 लोगों की जान चली गई. इस घटना पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और सभी ने इस पर दुख व्यक्त किया है. प्रशासन भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए निश्चित रूप से उचित कार्रवाई करेगी"
उधर, महाराष्ट्र के अन्य नेताओं की भी प्रतिक्रिया आ रही है. एनसीपी-एसपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की खबर है. यह बहुत दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं, शिवसेना की शाइना एनसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नियमित रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि सच्चाई जल्द सामने आए और प्रशासन उचित कार्रवाई करे.
#WATCH नागपुर: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और सभी ने इस पर दुख व्यक्त किया है तथा प्रशासन भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए निश्चित रूप से उचित कार्रवाई करेगी..." pic.twitter.com/hWKAFDL93f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2025
मृतकों में बिहार, दिल्ली और हरियाणा निवासी
ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ कि कुछ लोगों का दम घुटने लगा. शुरुआत में ऐसा बताया जा रहा था कि कुछ महिलाएं बेहोश हो गई हैं. हालांकि बाद में भगदड़ मचने की जानकारी मिली. मृतकों में 14 महिलाएं हैं. मृतकों में 7 से 15 वर्ष के बच्चे भी शामिल हैं. भगदड़ के शिकार लोगों में 9 बिहार के रहने वाले थे. इनमें एक हरियाणा और 8 दिल्ली के निवासी थे. अभी भी कई घायल हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया आंखोंदेखा हाल
भगदड़ की घटना पर कुलियों ने बताया कि कैसी स्थिति थी. अफरातफरी में ठेले पर शव को ढोया गया. यह भीड़ कुंभ के कारण भी थी और प्रयागराज जाने वाले ट्रेन के आने पर भीड़ और बढ़ गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि फुटओवर ब्रिज पर इतनी भीड़ जमा हो गई कि लोगों का दम घुटना लगी. इसी दौरान कुछ लोगों की वहां मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- GBS Case: महाराष्ट्र में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम के बढ़ते मामले, अजित पवार ने चिकन खाने को लेकर दी यह सलाह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















