Nasik News: नासिक पुलिस को आरोपी ने दिया झटका, छलांग लगा स्कूटी पर बैठा, फिल्मी स्टाइल में मौके से हो गया फरार
Nasik Crime News: नासिक कोर्ट ने आरोपी को 4 दिन की पुलिस रिमांड में भेजने का आदेश दिया था. जब उसे दोबारा कोर्ट से भद्रकाली थाने लाया जा रहा था, तभी क्रिश शिंदे पुलिस को झटका देकर फरार हो गया.

Nasik Crime News Today: महाराष्ट्र के नासिक जिले से एक अपराधी का फिल्मी किरदार 'कृष' के स्टाइल में पुलिस कस्टडी से फरार होने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यह घटना अब सुर्खियों में है. पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में आरोपी क्रिश शिंदे गिरफ्तार किया था. क्रिश शिंदे मंगलवार (29 अप्रैल) की शाम पुलिस की पकड़ से छूटकर फरार हो गया.
फरार आरोपी क्रिश शिंदे पर भद्रकाली थाना क्षेत्र के तपोवन इलाके में व्यक्ति पर कोयते से जानलेवा हमला किया था. भद्रकाली पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के लिए कार्रवाई करते हुए क्रिस शिंद्र को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था.
View this post on Instagram
शिंदे पुलिस कस्टडी से ऐसे हुआ फरार
नासिक कोर्ट ने उसे चार दिन की पुलिस रिमांड में भेजने का आदेश दिया था. जब उसे दोबारा कोर्ट से भद्रकाली थाने लाया जा रहा था, तभी क्रिश शिंदे ने फिल्मी किरदार कृष के अंदाज में पुलिस को झटका देकर फरार हो गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी पुलिस का झटका देकर भागता है और दोस्त के स्कूली पर बैठकर मौके से फरार हो जाता है. इस घटना के बाद से भद्रकाली पुलिस में हड़कंप मच गया.
आरोपी क्रिश शिंदे ने पुलिस कस्टडी से भागने के लिए अपने दोस्त की बाइक का सहारा लिया. आरोपी का दोस्त पहले से बाइक पर तैयार था. जैसे ही आरोपी बाइक पर बैठा, बाइक चालक आरोपी को लेकर फरार हो गया. नासिक पुलिस देर रात तक उसकी तलाश में जुटी रही. लेकिन क्राइम पैटर्न का पैटर्न का अध्ययन करने के बाद भद्रकाली पुलिस ने उसे 12 घंटे बाद कसारा घाट के जंगल से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को भागने में मदद करने वाले उसके दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























