Maharashtra: प्रकाश आंबेडकर को मिलेंगी कितनी सीटें? पृथ्वीराज चव्हाण ने दी बड़ी जानकारी
MVA Seat Sharing: महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटों पर अब तक विपक्षी एमवीए गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय नहीं हो पाया है. गठबंधन के घटक दल इस पर फिर बैठक करने वाले हैं.

Maharashtra News: प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी, महाविकास अघाड़ी के साथ अगर गठबंधन करती है तो वह कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी? इसको लेकर स्थिति अब कुछ स्पष्ट नहीं हुई है. वहीं कांग्रेस के नेता और पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan) का बयान सामने आया है और उन्होंने कहा कि कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा इसकी घोषणा उचित समय पर की जाएगी. उन्होंने शरद पवार और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है.
पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, ''महाविकास अघाड़ी में कौन सी जगह पर कौन सी पार्टी लड़ेगी, प्रकाश आंबेडकर की पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कौन उम्मीदवार होगा, यह हमारी समन्वय समिति तय करेगी. इस लेवल पर यह तय नहीं होगा. योग्य समय आने के बाद सीटों का बंटवारा औऱ उम्मीदवारों की घोषणा होगी." शरद पवार और देवेंद्र फडणवीस की बैठक से जुड़ी खबर पर पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, ''मैंने सोशल मीडिया पर कुछ देखा है लेकिन किसी ने कुछ पुष्टि नहीं की है.''
#WATCH | On MVA seat sharing, former Maharashtra CM Prithviraj Chavan says, "Which MVA party will contest how many seats from where, how many seats will Prakash Ambedkar's party be getting, all this will be decided by our coordination committee. When the time is right, seats will… pic.twitter.com/KCGnMQI5vq
— ANI (@ANI) March 6, 2024
प्रकाश आंबेडकर के बयान ने बढ़ाई मुश्किल
इस बीच, प्रकाश आंबेडकर का कहना है कि एमवीए के घटक दलों में 15 सीटों को लेकर सहमति नहीं बन पाई है. जब तीनों पार्टियों में सहमति बन जाएगी फिर हमसे बात की जाएगी. वहीं प्रकाश आंबेडकर ने यह कहकर गठबंधन की चिंता बढ़ा दी है कि इकट्ठा आने से लोकतंत्र नहीं बचता है. वहीं, महाविकास अघाड़ी की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि यह बैठक चार नेताओं के बीच हो रही है. यह महाविकास अघाड़ी की बैठक नहीं है. बता दें कि इसमें बैठक प्रकाश आंबेडकर भी हिस्सा लेने वाले हैं. महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. जिनमें छह मुंबई की भी सीटें हैं. मुंबई की सीटों पर कांग्रेस और शिवसेना-यूबीटी के बीच पेंच फंसा हुआ है.
ये भी पढ़ें- Amit Shah Speech: अमित शाह का शरद पवार पर बड़ा हमला, वंशवाद का जिक्र बोले- '50 साल से महाराष्ट्र आपका बोझ...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























