गेम खेलने के लिए नहीं मिला मोबाइल तो गुस्से में आई नाबालिग, उठाया ये खौफनाक कदम
Mumbai News: परिजनों ने पुलिस को बताया कि लड़की को मोबाइल पर गेम खेलने का शौक था. उस दिन जब उसे फोन इस्तेमाल करने से मना किया गया, तो वह गुस्से में आ गई और कमरे में जाकर खुद को बंद कर लिया.

Mumbai News: मुंबई के गोरेगांव स्थित आरे कॉलोनी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक 14 वर्षीय नाबालिग ने सिर्फ इसलिए अपनी जान दे दी क्योंकि उसे गेम खेलने के लिए मोबाइल फोन नहीं दिया गया.
पुलिस के मुताबिक, घटना के दिन लड़की ने खुद को अपने घर के एक कमरे में बंद कर लिया. काफी देर तक बाहर न आने पर जब परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, तो वह बेहोशी की हालत में मिली. उसे तुरंत जोगेश्वरी के ट्रॉमा केयर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
गेम खेलने का था शौक
परिजनों ने पुलिस को बताया कि लड़की को मोबाइल पर गेम खेलने का शौक था. उस दिन जब उसे फोन इस्तेमाल करने से मना किया गया, तो वह गुस्से में आ गई और कमरे में जाकर खुद को बंद कर लिया. इसी दौरान उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया.
किसी पर आरोप नहीं
इस मामले में किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है. आरे पुलिस स्टेशन ने एडीआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है. यह घटना न केवल डिजिटल लत के गंभीर परिणामों को उजागर करती है, बल्कि यह भी सोचने पर मजबूर करती है कि बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य और स्क्रीन एक्सेस को लेकर समाज और अभिभावकों को कितनी सतर्कता बरतने की जरूरत है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























