दादर में अब कबूतरखाना ट्रस्ट ने खुद ही लगाया बोर्ड, कहा- 'किसी ने दाना खिलाया तो...'
Mumbai News: ट्रस्ट ने इस संबंध में नगर निगम से अनुमति मांगी है और नगर निगम ने सुबह छह से आठ बजे के बीच दाना खिलाने की मौखिक अनुमति दे दी है.

दादर कबूतरखाना ट्रस्ट ने पिछले दिनों हुए हंगामे के बाद अब खुद ही बोर्ड लगाकर अपील की है कि कोई भी कबूतरों को दाना न खिलाए. ट्रस्ट ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई कार्रवाई की गई तो ट्रस्ट जिम्मेदार नहीं होगा.
ट्रस्ट ने इस संबंध में नगर निगम से अनुमति मांगी है और नगर निगम ने सुबह छह से आठ बजे के बीच दाना खिलाने की मौखिक अनुमति दे दी है. हालांकि, अभी तक लिखित में अनुमति नहीं मिलने के कारण, नागरिकों से पोस्टर के माध्यम से उच्च न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हुए नियमों का पालन करने की अपील की गई है.
साथ ही, अपनी कार पर ट्रे रखकर कबूतरों को दाना खिला रहे महेंद्र सकलेचा की कार को भी जब्त कर लिया गया है. शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में महेंद्र संकलेचा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने संकलेचा के खिलाफ मामला दर्ज कर कार जब्त कर ली है और नोटिस भी जारी किया है. उच्च न्यायालय के नियमों का उल्लंघन करने वाले महेंद्र संकलेचा के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है.
बढ़ाई गई सुरक्षा
रविवार (10 अगस्त) को कबूतर प्रेमियों ने आंदोलन की चेतावनी दी थी जिसके बाद सुरक्षा और बढ़ाई गई है. कबूतरखाने की स्थिति अभी भी वैसी ही है कटे फटे ताड़पत्र और रस्सियां. फिलहाल कोर्ट की तरह से एक्सपर्ट कमेटी बनाने और कमिटी को फैसला लेने की छूट दी गई है जिस पर अगली सुनवाई 13 अगस्त को होगी.
ये भी पढ़ें
'जरूरत पड़ी तो उठाएंगे हथियार', कबूतरखाना बंद करने के मामले में जैन मुनि की चेतावनी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















