कॉलेज जा रही लड़की की काटी चोटी, बैग में भरकर शख्स फरार, फरियाद लेकर थाने पहुंची छात्रा
Mumbai News: दादर रेलवे स्टेशन पर एक सिरफिरे ने कॉलेज जा रही एक छात्रा की चोटी काट दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम दिनेश गायकवाड़ है.

Maharashtra News: मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर सिरफिरे ने कॉलेज जा रही एक छात्रा की चोटी काट दी. इस मामले में मुंबई सेंट्रल रेलवे पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम दिनेश गायकवाड़ है जिसकी उम्र 35 साल है. गायकवाड़ मुंबई के चेंबूर इलाके का रहने वाला है.
एक अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही हमने CCTV कैमरे की फुटेज खंगाली और आरोपी को दबोचा गया.
युवती माटुंगा के एक कॉलेज में जाने के लिए कल्याण से एक विशेष महिला लोकल ट्रेन से दादर स्टेशन पर उतरी थी. जब वो दादर पश्चिम में अपने कॉलेज की जा रही थी तभी उसे बालों में कुछ चुभन महसूस हुई. जब उसने पीछे मुड़कर देखा तो एक शख्स बैग लेकर तेजी से भाग रहा था. इसके बाद लड़की की नजर नीचे गई, उसने देखा की नीचे कुछ बाल गिरा है फिर जब उसने अपने बालों में हाथ फिराया तो पाया कि उसके बाल कटे हुए हैं.
लड़की ने उस शख्स का पीछा भी किया, लेकिन वह अनजान शख्स भीड़ से भाग निकला था. इसके बाद लड़की ने तुरंत दादर आरपीएफ को घटना की जानकारी दी थी. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि गायकवाड़ ने ऐसा क्यों किया था.
ये भी पढ़ें-
बोर्ड चाहे कोई भी हो अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाई जाएगी मराठी, मंत्री दादा भुसे का ऐलान
Source: IOCL






















