मुंबई: वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर युवक को डंपर ने उड़ाया, मौके पर दर्दनाक मौत
Mumbai Hit and Run News: मुंबई के मलाड ईस्ट में तेज रफ्तार डंपर ने एक्टिवा सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चालक फरार हो गया, पुलिस जांच में जुटी है.

Mumbai Hit and Run Case: मुंबई में सड़क पर बेकाबू ढंग से ड्राइव करना एक बार फिर किसी और के लिए जानलेवा साबित हुई. मलाड ईस्ट इलाके में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर एक दर्दनाक हिट एंड रन की घटना सामने आई है. शनिवार (14 जून) को सुबह-सुबह तेज रफ्तार डंपर ने एक्टिवा (Activa) सवार युवक को टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
जान गंवाने वाले शख्स की पहचान 28 वर्षीय अजय गुप्ता के तौर पर की गई है. बताया जा रहा है कि अजय मीरा रोड से जोगेश्वरी की ओर जा रहे थे, तभी मलाड ईस्ट के साउथबाउंड पर टाइम्स ऑफ इंडिया बिल्डिंग के सामने यह दुर्घटना हुई.
डंपर ने पीछे से मारी टक्कर, फिर हुआ फरार- स्थानीय
स्थानीय लोगों के अनुसार, डंपर ने पीछे से अजय के एक्टिवा को इतनी जोर से टक्कर मारी कि वह सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं. हादसे के तुरंत बाद आरोपी चालक बिना किसी मदद के डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने अजय को तत्काल जोगेश्वरी ईस्ट स्थित ट्रॉमा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने किया मामला दर्ज, डंपर चालक की कर रही है तलाश
मुंबई की कुरार पुलिस ने इस मामले में अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 106 और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस अब चालक की तलाश में जुटी है और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके.
जानकारी के अनुसार मृतक अजय गुप्ता सेल्समैन का कार्य करते थे और जोगेश्वरी वेस्ट में अपने मामा के परिवार के साथ रहते थे. उनका अचानक इस तरह जाना परिवार के लिए गहरा सदमा है. इस घटना ने एक बार फिर मुंबई की सड़कों पर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के खतरों को उजागर किया है. पुलिस प्रशासन से मांग की जा रही है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















