कांग्रेस छोड़ने के बाद शिवसेना ही क्यों, BJP क्यों नहीं? मिलिंद देवड़ा ने किया खुलासा
Maharashtra Lok Sabha Election: मिलिंद देवड़ा ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगे और बाद में अपना मत बदल लिया.

Maharashtra Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल होने को लेकर मिलिंद देवड़ा ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान बताया कि क्यों वह कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल नहीं हुए.
एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में बातचीत के दौरान मिलिंद देवड़ा ने कहा कि मेरे लिए कांग्रेस छोड़ना बहुत मुश्किल फैसला था. अब मेरे लिए कांग्रेस अतीत है और मैं अब भविष्य की तरफ देखना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि 2014 से 2024 तक मैं वफादार रहा.
क्यों छोड़ी कांग्रेस?
कांग्रेस ने मेरे परिवार को बहुत कुछ दिया लेकिन मेरे परिवार ने भी कांग्रेस को काफी कुछ दिया है. ये मैं और कांग्रेस आलाकमान दोनों जानते हैं. लेकिन एक वक्त आता है किसी के जीवन और प्रोफेशन में जब आपके टेलेंट को कमजोरी के रूप में देखा जा रहा है तो उस व्यक्ति को ये सोचना चाहिए कि मैं यहां क्यों हूं. पार्टी के माध्यम है जिसके जरिए आप जनता की सेवा कर सकते हैं.
बीजेपी की जगह शिवसेना में क्यों गए?
मिलिंद देवड़ा से सवाल किया गया कि आप कहते हैं कि पीएम मोदी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देशहित में फैसले लेते हैं फिर बीजेपी की जगह शिंदे गुट में क्यों गए, इसके जवाब में उन्होंने कहा, "मैं विचारधारा की जगह विचार पर विश्वास करता हूं. एकनाथ शिंदे ने मुझे कहा कि हमारी पार्टी में आप जैसे लोगों की जरूरत है और ये मेरे लिए सही समय था."
उद्धव ठाकरे के 'गद्दार' वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा, "कौन गद्दार है और कौन नहीं इसका फैसला 20 मई और चार जून को हो जाएगा. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी के नाम पर 2014 और 2019 में वोट मांगा और बाद में उन्हें सीएम नहीं बनाए जाने पर बीजेपी को छोड़कर चले गए."
ये भी पढ़ें
Exclusive: किसकी वजह से कांग्रेस से रिश्ते हुए खराब? संजय निरुपम ने इस नेता का लिया नाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























