मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में शरद पवार का 'पावर', मंत्री ने बेटे के लिए मांगा समर्थन
MCA Election: परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने बेटे विहंग को MCA अध्यक्ष बनाने के लिए शरद पवार से मुलाकात की, क्योंकि MCA चुनावों में उनका प्रभाव है. बीजेपी विधायक प्रसाद लाड ने भी पवार से भेंट की.

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेता और राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की. सरनाईक के बेटे विहंग सरनाईक ‘मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन’ (MCA) के अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हैं. संगठन में शरद पवार का गहरा प्रभाव होने के चलते सरनाईक की यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. यह मुलाकात खत्म नहीं होती तब तक बीजेपी के विधायक प्रसाद लाड भी शरद पवार के घर पहुंचे. महाराष्ट्र की राजनीति में दोनों बड़े नेता माने जाते है पर क्रिकेट के चुनाव में पावर की पावर का यहां अंदाजा लगाया जाता है .
‘मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन’ की कार्यकारी समिति के त्रैवार्षिक चुनाव 12 नवंबर को होने वाले हैं. मौजूदा अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ‘लोढा समिति’ की सिफारिशों के अनुसार इस बार चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. एसोसिएशन की मौजूदा कार्यकारिणी पर शरद पवार गुट का दबदबा है. सूत्रों के अनुसार, प्रताप सरनाईक ने अपने बेटे विहंग को MCA का अध्यक्ष बनाने के लिए पवार से समर्थन मांगा है.
41 बार रणजी ट्रॉफी जीतने का है रिकॉर्ड
‘मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन’ का मुंबई टीम भारत की प्रथम श्रेणी क्रिकेट प्रतियोगिताओं में एक मजबूत टीम मानी जाती है. मुंबई टीम ने 41 बार रणजी ट्रॉफी जीती है जो एक रिकॉर्ड है. विजय मर्चेंट, सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर जैसे महान क्रिकेटर MCA से ही खेल चुके हैं. महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में क्रिकेट संचालन करने वाली संस्थाओं में MCA सबसे प्रभावशाली मानी जाती है.
MCA अध्यक्ष पद के अन्य दावेदार
राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत के भाई और शिंदे गट के विधायक किरण सामंत, तथा बीजेपी के विधान परिषद सदस्य प्रसाद लाड भी इस पद के लिए इच्छुक हैं. दोनों ने पिछले हफ्ते ही शरद पवार से मुलाकात की थी. वर्तमान अध्यक्ष अजिंक्य नाइक पवार गुट से हैं. पिछली बार MCA चुनाव में बीजेपी नेता एडवोकेट आशीष शेलार के उम्मीदवार को पवार गुट के उम्मीदवार ने पराजित किया था. MCA पर हमेशा से राजनीतिक नेताओं का वर्चस्व रहा है.
विहंग सरनाईक कौन हैं?
विहंग सरनाईक, शिंदे शिवसेना के विधायक और राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक के बड़े बेटे हैं. वे एक समय अखंड शिवसेना की युवासेना में पदाधिकारी थे और आदित्य ठाकरे के करीबी माने जाते थे. वर्तमान में वे ‘मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन’ के सदस्य भी हैं. जब सरनाईक परिवार पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने कार्रवाई की थी, उस समय विहंग से भी पूछताछ हुई थी.
प्रसाद लाड कौन है ?
प्रसाद लाड महाराष्ट्र के एक बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) नेता और विधान परिषद के सदस्य हैं. वे राज्य की राजनीति में खासतौर पर मुंबई और कोकण क्षेत्र से सक्रिय हैं. प्रसाद लाड बीजेपी के प्रभावशाली संगठनकर्ता माने जाते हैं .वे बीजेपी महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं . 2017 में वे महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य बने. वे पहले एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) से जुड़े हुए थे, लेकिन बाद में बीजेपी में शामिल हो गए उनका नाम कई बार मुंबई महानगरपालिका, MCA (मुंबई क्रिकेट असोसिएशन), और कोकण क्षेत्र के विकास प्रकल्पों से जुड़ा रहा है. बीजेपी के मुख्य रणनीतिक नेताओं में गिने जाते हैं, खासतौर पर जब मुंबई और ठाणे क्षेत्र में पार्टी को सशक्त करने की बात आती है.
Source: IOCL






















