Maharashtra Weather: भारी बारिश ने रोकी मुंबई की रफ्तार, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी, लोगों से की गई ये अपील
Maharashtra Weather Update: मुंबई में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. अंधेरी सबवे डूब गया है और कई इलाके जलमग्न हैं. IMD ने अगले 72 घंटे के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

महाराष्ट्र के मुंबई में बीती रात से जारी रुक-रुक कर भारी बारिश ने शहर की रफ्तार को धीमा कर दिया है. पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों के साथ-साथ सेंट्रल मुंबई के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. लगातार बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव हो गया है, जिससे यातायात बाधित हुआ है. अंधेरी सबवे में दो से तीन फीट पानी भर जाने से यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई, ठाणे और पालघर जिलों में अगले 48 से 72 घंटों तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, रायगढ़ जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है, जहां बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे समुद्र किनारे न जाएं, क्योंकि समुद्री लहरों की ऊंचाई बढ़ सकती है.
हाई-टाइड और लो-टाइड का समय
आज मुंबई में दो बार हाई टाइड रहने की संभावना है.
- पहला हाई टाइड सुबह 9:19 बजे आया, जिसकी ऊंचाई लगभग 3.88 मीटर रही.
- दूसरा हाई टाइड रात 8:31 बजे रहेगा, जिसकी ऊंचाई लगभग 3.42 मीटर अनुमानित है.
इसके अलावा, लो-टाइड का समय सुबह 2:08 बजे और दोपहर 3:13 बजे रहा. ऐसे में हाई टाइड के दौरान समुद्र का पानी शहर में भरे हुए नालों और ड्रेनेज सिस्टम को प्रभावित कर सकता है.
इन इलाकों में रहा बारिश का सबसे ज्यादा असर
पश्चिमी उपनगरों में भारी बारिश से सबसे ज्यादा असर देखने को मिला. अंधेरी, मलाड, कांदिवली, बोरिवली के इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है. अंधेरी सबवे पूरी तरह जलमग्न हो गया है, जिससे ट्रैफिक बंद करना पड़ा. हालांकि, सुबह बारिश रुकने के बाद जल निकासी का काम शुरू किया गया है.
पूर्वी उपनगरों घाटकोपर, कुर्ला और मुलुंड में बारिश की रफ्तार कुछ घंटों के लिए धीमी पड़ी, जिससे कुछ राहत जरूर मिली है. सेंट्रल मुंबई के दादर और परेल जैसे इलाकों में भी स्थिति थोड़ी सामान्य हुई है.
आने वाले घंटों में क्या है अनुमान?
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 घंटों में फिर से तेज बारिश हो सकती है, खासकर मुंबई के पश्चिमी और तटीय इलाकों में. आज शाम को भारी बारिश के साथ तेज हवा और गरज-चमक की भी संभावना जताई गई है.
आज मुंबई में 95% बारिश की संभावना जताई गई है, जिसमें देर दोपहर से शाम के बीच अत्यधिक बारिश हो सकती है. प्रशासन ने NDRF और BMC की टीमें हाई अलर्ट पर रखी हैं.
प्रशासन और मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें, समुद्र किनारे न जाएं, और जलजमाव वाले क्षेत्रों से दूर रहें. अगर बारिश की गति इसी तरह बनी रही तो आने वाले समय में लोकल ट्रेनों और सड़कों पर आवागमन और अधिक प्रभावित हो सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























