Maharashtra News: पुणे के मनसे जिलाध्यक्ष समीर थिगले को गोली मारने की कोशिश, दिन-दहाड़े फायरिंग से मचा हड़कंप
पुणे के मनसे जिलाध्यक्ष समीर थिगले को दिन-दहाड़े बदमाशों द्वारा धमकी देने और फायरिंग करने से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

पुणे मनसे के जिलाध्यक्ष समीर थिगले को धमकाने और गोली मारने का मामला सामने आया है. घटना राजगुरुनगर के सतकारस्थल में एक रिहायशी मकान के सामने हुई. गनीमत यह रही कि इस फायरिंग में कोई जनहानि नहीं हुई. समीर थिग्ले पिछले कई सालों से मनसे में काम कर रहे हैं. एक कुख्यात बदमाश ने फायरिंग कर दी है. फायरिंग से क्षेत्र व परिवार में भय का माहौल है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है.
जानें पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक आरोपी ने समीर को धमकी दी और उसने पैसे की भी मांग की और बदमाशों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग से इलाके में सनसनी फैल गई. समीर थिगले से पैसे मांगने वाले आरोपी पर पहले ही हत्या का मामला दर्ज किया जा चुका है और वह फिलहाल जमानत पर बाहर है.
परिवार के साथ इलाके में भी भय का माहौल
कुख्यात बदमाश ने समीर पर फायर करने का प्रयास किया, लेकिन पिस्टल से फायर नहीं हुआ. इससे एक बड़ा हादसा टल गया. लेकिन तभी दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने हवा में फायरिंग कर दी. इस वक्त समीर थिगले का परिवार मौके पर मौजूद था. बदमाश ने समीर थिगले को उनके सामने ही धमकाने की कोशिश की और मौके से फरार हो गया. हालांकि इन सभी घटनाओं में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. इस मामले में मिलिंद जगदाले और मयूर जगदाले के खिलाफ राजगुरुनगर पुलिस में हथियार दिखाकर फिरौती मांगने का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी फरार है और राजगुरुनगर पुलिस इनकी तलाश कर रही है.
समीर थिगले को राज ठाकरे ने दी ये जिम्मेदारी
समीर पिछले कुछ सालों से मनसे में काम कर रहे हैं. वह पार्टी के काम में काफी सक्रिय हैं. उन्हें MNS अध्यक्ष राज ठाकरे द्वारा पुणे जिला अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया. राज ठाकरे ने उन्हें नियुक्ति पत्र दिया है. खेड़, अम्बेगांव, जुन्नार, शिरूर, हवेली तालुक की जिम्मेदारी उन्हें दिए गए. मनसे पुणे और आसपास के शहरों में भी सक्रिय हो रही है. उसके लिए बड़ी संख्या में सदस्य भी पंजीकृत हो चुके हैं. फिलहाल समीर थिगले पर फायरिंग से हड़कंप मच गया है.
इसे भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























