Maharashtra Political Crisis Highlights: उद्धव ठाकरे से फोन पर हुई बात, एकनाथ शिंदे की शर्त- बीजेपी के साथ वापस आए शिवसेना
Maharashtra Political Crisis Highlights: महाराष्ट्र में उद्धव सरकार संकट दिख रही है. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे, पार्टी से नाराज बताए जा रहे हैं. यहां पढ़ें पल पल के अपडेट्स

Background
Eknath Shinde Live: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के बाद शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे नाराज बताए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि वह शिवसेना हाईकमान से नाराज हैं. दूसरी ओर कांग्रेस ने एकनाथ शिंदे से संपर्क नहीं हो पाने और पार्टी के कुछ विधायकों के साथ उनके गुजरात में स्पष्ट रूप से डेरा डालने के मद्देनजर, कांग्रेस की राज्य इकाई के एक मंत्री ने मंगलवार को दावा किया कि शिवसेना में लगभग एक सप्ताह से उथल-पुथल चल रही है. बहरहाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता एवं राज्य के मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि महाराष्ट्र महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार को कोई खतरा है. एमवीए में शिवसेना, NCP और कांग्रेस शामिल हैं.
कांग्रेस के मंत्री ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि शिंदे के पास शहरी विकास विभाग का जिम्मा है और वह उपमुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. नेता ने कहा, ‘‘शिवसेना में करीब एक हफ्ते से उथल-पुथल चल रही है.’’ सूत्र ने कहा कि सोमवार शाम से खबरें आ रही हैं कि शिंदे 21 विधायकों के साथ ‘गायब’ हो गए हैं. सूत्रों ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने इसी उद्देश्य से मंगलवार को शिवसेना विधायकों की बैठक बुलाई है.
दावा किया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे के साथ करीब 5 मंत्री हैं. सूत्रों का दावा है कि उनके साथ करीब 30 विधायक हैं. कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि एकनाथ शिंदे और शिवसेना विधायकों के बग़ावत से कांग्रेस नाराज है. कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व से दख़ल देने की बात कही है. इसके अलावा सभी कांग्रेस विधायकों को मुंबई बुलाया गया है.
कल एनसीपी विधायकों के साथ बैठक करेंगे शरद पवार
NCP चीफ़ शरद पवार कल यानी बुधवार को अपने विधायकों के साथ मीटिंग करेंगे. एनसीपी के सभी विधायकों को कल मुंबई में रहने को कहा गया है.
उद्धव ठाकरे मामले को संभाल रहे हैं- कांग्रेस नेता नाना पटोले
राज्य में चल रहे राजनीतिक संकट पर महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि हमारे विधायक हमारे साथ हैं, कांग्रेस के साथ हैं. शिवसेना की बात है, वे खुद सुलझा सकते हैं, उनके नेता उद्धव ठाकरे मामले को संभाल रहे हैं.
Source: IOCL























