एक्सप्लोरर

बिना एकनाथ शिंदे और अजित पवार के भी कैसे सरकार बना सकती है BJP? यहां समझें 'प्लान C'

Maharashtra CM: महाराष्ट्र में सीएम पर सस्पेंस जारी है.ऐसे में ये जानना बेहद दिलचस्प है कि कैसे बीजेपी एकनाथ शिंदे और अजित पवार की पार्टी के बिना सरकार बना सकती है.

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा इससे अभी तक पर्दा नहीं उठा है. चुनाव नतीजे जारी हुए 72 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन इस सवाल पर अब भी सस्पेंस ही बना हुआ है. इस बीच नियमों के तहत मंगलवार को सीएम एकनाथ शिंदे ने राजभवन जाकर अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद रहे. हालांकि नई सरकार बनने तक शिंदे कार्यवाहक सीएम बने रहेंगे.

एक बार फिर लौटकर उस सवाल पर आते हैं कि महाराष्ट्र में सीएम की कुर्सी आखिर कौन संभालेगा, तो सीएम की रेस में देवेंद्र फडणवीस का नाम अब तक सबसे आगे चल रहा है. आज हमारी स्टोरी का विश्लेषण भी इसी से जुड़ा है. आज हम आपको बताएंगे कि देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने का 'प्लान सी' क्या है. महाराष्ट्र की सियासत के इस सीक्रेट को डिकोड करने वाले हैं.

हालांकि गौर करने वाली बात ये भी है कि शिंदे गुट की तरफ से बयानों और संकेतों के जरिए बीजेपी पर प्रेशर पॉलिटिक्स की कोशिश हो रही है. समर्थकों के जरिए बीजेपी पर शिंदे को सीएम बनाने का दबाव बनाया जा रहा है. मुंबई में शिवसेना की आध्यात्मिक सेना ने शिंदे को सीएम बनाए जाने की कामना के साथ हवन-पूजन का आयोजन किया. हवन में शामिल लोगों ने शिंदे को दोबारा मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की.

इस प्रेशर पॉलिटिक्स से जुड़ी एक और तस्वीर सामने आई जिसमें सैकड़ों महिलाएं सिद्धिविनायक मंदिर में प्रार्थना के लिए पहुंचीं. इन महिलाओं ने शिंदे को सीएम बनाने के लिए पूजा की. ये सभी महिलाएं सीएम चिकित्सा सहायता योजना से जुड़ी लाभार्थी थीं.

माना जाता है कि सियासत में संकेतों और बॉडी लैंग्वेज के भी गहरे मायने होते हैं. जो बात सीधे तौर पर नहीं कही जा सकती उसे हाव भाव के जरिए जाहिर किया जाता है. जैसे आज की तस्वीर में तीनों नेताओं के चेहरे और बॉडी लैंग्वेज पर गौर किया जाना चाहिए.

देवेंद्र फडणवीस लग रहे कॉन्फिडेंट

सीएम एकनाथ शिंदे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णनन को इस्तीफा देने पहुंचे थे. देवेंद्र फ़डणवीस और अजित पवार भी फ्रेम में उनके साथ दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इस पूरे वीडियो में देवेंद्र फडणवीस सबसे ज्यादा कॉन्फिडेंट नजर आए. जैसे ही शिंदे अपने इस्तीफे का पत्र राज्यपाल को सौंपते हैं तो देवेंद्र फडणवीस भी 2 बार अपना हाथ आगे बढ़ाते हैं. बाद में चेहरे पर मुस्कान के साथ खड़े हो जाते हैं. इस दौरान देवेंद्र फडणवीस के चेहरे के हाव भाव शिंदे और अजित पवार दोनों से बिल्कुल अलग थे. मानो उन्हें पूरा विश्वास है कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री वही बनने वाले हैं, लेकिन दावे दोनों तरफ से हो रहे हैं, बीजेपी और शिवसेना शिंदे गुट के नेता अपने-अपने बयानों से मुख्यमंत्री पद को लेकर माहौल को गर्मा रहे हैं, जैसे

  • शिवसेना शिंदे गुट के सांसद नरेश म्हस्के ने कहा है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ही बनें
  • केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले कह रहे हैं कि देवेंद्र फडणवीस ही सीएम बनें
  • शिंदे गुट के नेता संजय शिरसाट का कहना है कि सीएम शिंदे को ही बनाया जाना चाहिए. इससे बीएमसी चुनावों में फायदा होगा.
  • एकनाथ शिंदे के करीबी दीपक केसरकर ने कहा है कि पीएम मोदी और शाह जो निर्णय करेंगे. वो शिंदे को स्वीकार होगा.
  • उधर अजित पवार ने कहा है कि मुख्यमंत्री पद को लेकर किसी फॉर्मूले पर कोई चर्चा नहीं चल रही है.

शिवसेना नेता का पोस्ट वायरल

इस बीच सीएम पद के लिए एकनाथ शिंदे की दावेदारी में उनकी पार्टी की एक नेता मनीषा कायंदे दो कदम और आगे निकल गईं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चर्चित नारे एक हैं तो सेफ का शिंदे वर्जन पोस्ट किया. जिसमें लिखा है कि 'एकनाथ हैं तो सेफ हैं'. यानी बीजेपी के नारे से बीजेपी पर शिंदे को सीएम बनाने का दवाब बनाया जा रहा है. दोनों तरफ से सीएम पद को लेकर बयानों के जरिए कैसे जोर-आजमाइश हो रही है.

शिंदे गुट के नेता भले ही अपनी दावेदारी में दम भर रहे हों लेकिन महाराष्ट्र का सीएम बीजेपी से ही होगा. एबीपी न्यूज़ को सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक ये तय हो चुका है. अब आपको बताते हैं कि बीजेपी के पास वो कौन से तीन विकल्प या प्लान A, B और C हैं. जिनसे फडणवीस महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बन सकते हैं.

वो 3 विकल्प जिनसे देवेंद्र फडणवीस बन सकते हैं CM

पहला विकल्प तो यही है कि शिंदे गुट भी फडणवीस के नाम पर राजी हो जाए. अजित पवार पहले ही फडणवीस के नाम पर सहमत हो चुके हैं. तीनों दलों के पास मिलाकर 230 सीटें हैं. ये सबसे आदर्श स्थिति है लेकिन मौजूदा समय में इस पर सियासी खींचतान चल रही है.

दूसरा प्लान ये हो सकता है कि बीजेपी, एनसीपी अजित गुट के साथ मिलकर सरकार बनाए...क्योकि दोनों दलों के पास मिलाकर बहुमत के आंकड़े से ज्यादा सीटें हैं. बहुमत के लिए 145 सीटें जरूरी हैं जबकि दोनों दलों की सीटें मिलाकर आंकड़ा 173 हो जाता है. ऐसे में सरकार बनाने के लिए शिवसेना शिंदे गुट की जरूरत नहीं पड़ती. लेकिन अगर ये दोनों ही प्लान कारगर नहीं होते तो प्लान C क्या होगा, ये जानना बेहद दिलचस्प है.

अब आपके सामने देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने वाले प्लान C की सीक्रेट सियासी फाइल खोलते हैं. मान लीजिए कि प्लान A और प्लान B दोनों के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनने का रास्ता साफ नहीं हुआ. तब प्लान C का ब्रह्मास्त्र BJP के काम आएगा.

क्या है बीजेपी के प्लान C?

इस प्लान के तहत बीजेपी, बहुमत का 145 वाला आंकड़ा कैसे जुटाएगी. इसका नंबर गेम देखिए. इसमें बीजेपी के 132 विधायक होंगे. चार निर्दलीय शामिल होंगे. जन सुराज्य जैसे छोटे दल के दो विधायक बीजेपी को समर्थन देंगे. इसके अलावा सात समर्थक विधायकों को साथ जोड़कर बीजेपी बहुमत का 145 वाला आंकड़ा जुटाएगी. एबीपी न्यूज के पास जो जानकारी आई उसके मुताबिक ये 7 विधायक बीजेपी समर्थक हैं. इनमें से चार शिंदे गुट के टिकट पर चुनाव लड़कर जीते हैं तो बाकी तीन अजित पवार वाली एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे हैं.

यानी प्लान A और B फेल हुए तो यही विधायक बीजेपी के प्लान C को कामयाब बनाएंगे और देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाएंगे. कुल मिलाकर कहा जाए शिंदे और अजित गुट के 7 विधायक असली गेमचेंजर साबित हो सकते हैं.

मुख्यमंत्री पद के लिए एक तरफ बीजेपी अपनी बिसात बिछाने में जुटी है तो दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे और अजित पवार के बीच भी पर्दे के पीछे सीएम को लेकर संभावनाएं तलाशी जा रही हैं.

महाराष्ट्र में सीएम को लेकर सूत्रों के हवाले एक महत्वपूर्ण खबर आई. इसके मुताबिक शिंदे कैंप ने अजित पवार गुट से मुख्यमंत्री पद के लिए समर्थन मांगा है. शिंदे गुट ने समर्थन के लिए अजित गुट से संपर्क किया है...खबर ये भी है कि शिंदे गुट और अजित पवार गुट के बीच एक घंटे तक इस मुद्दे पर चर्चा हुई है. तो क्या महायुति में मुख्यमंत्री को लेकर ऑल इज वेल नहीं है.

लेकिन सवाल ये भी है कि क्या बीजेपी अकेले दम पर या शिवसेना शिंदे गुट से अलग होकर सरकार बनाएगी. फिलहाल इसकी संभावनाएं बेहद कम दिखती हैं. क्योंकि एकनाथ शिंदे बीजेपी के लिए जरूरी भी हैं और मजबूरी भी. तो वो कौन से फैक्टर हैं जो शिंदे को सीएम बनाने और साथ जोड़कर रखने के पक्ष में दिखते हैं.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी इन दो चेहरों के इर्द-गिर्द घूम रही है. कौन, किसे मात देकर सत्ता के सिंहासन पर बैठेगा... मुंबई से लेकर दिल्ली तक सियासी गलियारों में यही चर्चा है. भारत की बात के दर्शकों के लिए हमने उन फैक्टर्स को डिकोड किया है. जो सीएम के लिए शिंदे का पक्ष मजबूत करते हैं या शिंदे कैसे बीजेपी के लिए जरूरी हैं या मजबूरी हैं. इसकी व्याख्या करते हैं.

बीजेपी के लिए एकनाथ शिंदे क्यों जरूरी?

महाराष्ट्र के नतीजों में भले ही इस बात पर मुहर लग गई हो कि शिंदे सेना ही असली शिवसेना है, लेकिन उद्धव गुट पर नियंत्रण रखने के लिए भी शिंदे को साथ रखना बीजेपी की मजबूरी है. क्योंकि अगर शिंदे सीएम नहीं बनते तो उद्धव गुट को सीधे फडणवीस से मुकाबले का मौका मिलेगा. बीजेपी पर सत्ता में आने के लिए शिवसेना के नाम और प्रतीक के उपयोग का आरोप लगेगा. इसके दम पर मराठी मानुष की भावनाओं को भड़काया जा सकता है और इसे बीजेपी बनाम महाराष्ट्र की लड़ाई का रूप दिया जा सकता है.

मराठी अस्मिता का सवाल

मराठी अस्मिता को मजबूत करने के लिए एकनाथ शिंदे का चेहरा ही मजबूती देगा. ये बीजेपी की उदारता और मराठी गौरव के सम्मान को दिखाएगा. साथ ही इससे मराठी मानुष के बीच बीजेपी की छवि और मजबूत होगी.

BMC पर कब्जे की जंग

देश की सबसे अमीर महानगरपालिकाओं में से एक बीएमसी पर पिछले 25 वर्षों से अविभाजित शिवसेना और अब शिवसेना उद्धव गुट का कब्जा रहा है. इस बार बीजेपी के सामने चुनौती उद्धव गुट के किले को ढहाने की होगी. बीएमसी को उद्धव सेना से छीनने के लिए बीजेपी को शिंदे के मजबूत कंधों की जरूरत पड़ेगी, जो मराठा वोटबैंक को जोड़कर रखने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. इसलिए भी शिंदे का बीजेपी के पाले रहना जरूरी है.

विपक्ष को हमले का मौका

एक बात ये भी है कि अगर बीजेपी शिंदे को सीएम नहीं बनाती या उनका साथ नहीं लेती तो विपक्ष को उसे घेरने का बड़ा हथियार मिल जाएगा... विपक्ष आरोप लगाएगा कि जरूरत के समय शिंदे को मोहरा बनाकर शिवसेना को तोड़ा...अब काम निकलने पर शिंदे को अकेला छोड़ दिया...ये लड़ाई मराठी अस्मिता का प्रतीक भी बन सकती है... क्योंकि अभी से ही शिवसेना उद्धव गुट के नेता आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी, शिंदे और एनसीपी अजित गुट को कभी भी तोड़ सकती है...

हालांकि इन सारे फैक्टर्स के बावजूद राजनीति संभावनाओं का खेल है. यहां कभी भी, कुछ भी हो सकता है. ज्यादा उम्मीद यही है कि बीजेपी, शिंदे को मनाने में कामयाब हो जाए और आम सहमति से फडणवीस महायुति के मुख्यमंत्री बन जाएं.

ये भी पढ़ें

एकनाथ शिंदे का CM पद से इस्तीफा, चेहरा अभी तय नहीं, अजित पवार गुट से मांगा समर्थन, 10 बड़ी बातें

और पढ़ें
Sponsored Links by Taboola

टॉप हेडलाइंस

शशि थरूर ने क्यों की नीतीश सरकार की तारीफ, बिहार को लेकर कही ये बड़ी बात, कांग्रेस को फिर लगेगा बुरा!
शशि थरूर ने क्यों की नीतीश सरकार की तारीफ, बिहार को लेकर कही ये बड़ी बात, कांग्रेस को फिर लगेगा बुरा!
राज ठाकरे ने भाई उद्धव के साथ गठबंधन पर फिर लगाया ब्रेक! MNS बोली- 'जब तक सीटों पर सहमति नहीं बनती...'
राज ठाकरे ने भाई उद्धव के साथ गठबंधन पर फिर लगाया ब्रेक! MNS बोली- 'जब तक सीटों पर सहमति नहीं बनती...'
Chinese Air Force: चीन ने राफेल के सामने उतारे J-16, वीडियो ने दुनिया को चौंकाया, कौन किस पर पड़ा भारी
चीन ने राफेल के सामने उतारे J-16, वीडियो ने दुनिया को चौंकाया, कौन किस पर पड़ा भारी
पहली पत्नी की निधन के सात साल बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने रचाई शादी, दूसरी वाइफ 18 साल उम्र में छोटी
पहली पत्नी की निधन के सात साल बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने रचाई शादी, दूसरी वाइफ 18 साल उम्र में छोटी

वीडियोज

Gujarat Fire News: गुजरात के लड़की गोदाम में लगी भीषण आग, देखें तस्वीरें | Hindi News | Breaking
Top News: देखिए 6 बजे की बड़ी खबरें | Aravalli Hills | Rahul Gandhi | BMC Elections | Headlines
जल्लाद मुस्कान की 'COPYCAT सिस्टर',संभल की सनम बेवफा का हॉरर शो
Top News: अभी की बड़ी खबरें | Humayun Kabir | Bangladesh Protest | TMC | UP Winter Session
Aravali Hills: प्रदूषण पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने दिया हर सवाल का जवाब| Hills Protest | abp News

फोटो गैलरी

Petrol Price Today
₹ 94.72 / litre
New Delhi
Diesel Price Today
₹ 87.62 / litre
New Delhi

Source: IOCL

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
शशि थरूर ने क्यों की नीतीश सरकार की तारीफ, बिहार को लेकर कही ये बड़ी बात, कांग्रेस को फिर लगेगा बुरा!
शशि थरूर ने क्यों की नीतीश सरकार की तारीफ, बिहार को लेकर कही ये बड़ी बात, कांग्रेस को फिर लगेगा बुरा!
राज ठाकरे ने भाई उद्धव के साथ गठबंधन पर फिर लगाया ब्रेक! MNS बोली- 'जब तक सीटों पर सहमति नहीं बनती...'
राज ठाकरे ने भाई उद्धव के साथ गठबंधन पर फिर लगाया ब्रेक! MNS बोली- 'जब तक सीटों पर सहमति नहीं बनती...'
Chinese Air Force: चीन ने राफेल के सामने उतारे J-16, वीडियो ने दुनिया को चौंकाया, कौन किस पर पड़ा भारी
चीन ने राफेल के सामने उतारे J-16, वीडियो ने दुनिया को चौंकाया, कौन किस पर पड़ा भारी
पहली पत्नी की निधन के सात साल बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने रचाई शादी, दूसरी वाइफ 18 साल उम्र में छोटी
पहली पत्नी की निधन के सात साल बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने रचाई शादी, दूसरी वाइफ 18 साल उम्र में छोटी
'पतले होने की वजह से होती थीं ट्रोल, नाक बदलने की मिलती थी सलाह', माधुरी दीक्षित का खुलासा, बोलीं- 'तेजाब के बाद सब बदल गया'
'पतले होने की वजह से होती थीं ट्रोल, नाक बदलने की मिलती थी सलाह', माधुरी दीक्षित का खुलासा
Budget 2026: कौन तैयार करता है देश का बजट तैयार, जानें क्या होती है प्रकिया?
कौन तैयार करता है देश का बजट तैयार, जानें क्या होती है प्रकिया?
Video: गधे पर लगातार चांटे बरसा रहा था मालिक, बेजुबान ने ऐसा सिखाया सबक कि लगाने लगा गुहार- वीडियो वायरल
गधे पर लगातार चांटे बरसा रहा था मालिक, बेजुबान ने ऐसा सिखाया सबक कि लगाने लगा गुहार- वीडियो वायरल
इस देश का लोकतंत्र अमर रहना चाहिए... पढ़ें अटल बिहारी वाजपेयी के ये फेमस कोट्स
इस देश का लोकतंत्र अमर रहना चाहिए... पढ़ें अटल बिहारी वाजपेयी के ये फेमस कोट्स
Embed widget