महाराष्ट्र की बसों में होगा फ्लाइट जैसा वेलकम! मुंबई-पुणे रूट पर एयर होस्टेस की तर्ज पर दिखेंगी 'शिवनेरी सुंदरी'
Maharashtra News: MSRTC चेयरमैन भारत गोगावले के मुताबिक मुंबई-पुणे मार्ग पर चलने वाली ई-शिवनेरी बसों में नियुक्त 'शिवनेरी सुंदरी' यात्रियों को बिना किसी चार्ज के गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करेंगी.
Maharashtra Latest News: महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) विधानसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले बड़ी योजना लेकर सामने आई है. एमएसआरटीसी चेयरमैन भारत गोगावले के मुताबिक एयर होस्टेस की तर्ज पर अब 'शिवनेरी सुंदरी' को मुंबई-पुणे मार्ग पर चलने वाली एसटी की ई-शिवनेरी बसों में तैनात किया जाएगा.'शिवनेरी सुंदरी' हवाई सेवाओं की तर्ज पर आतिथ्य प्रबंधन सेवाओं में यात्रियों की सहायता करेंगी.
महाराष्ट्र के मुंबई-पुणे मार्ग पर चलने वाली ई-शिवनेरी बसों में नियुक्त 'शिवनेरी सुंदरी' यात्रियों को बिना किसी चार्ज के गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करेंगी. यह फैसला एमएसआरटीसी की भरत गोगावले की अध्यक्षता हुई 304वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया. मुंबई-पुणे रूट पर चलने वाली ई-शिवनेरी बसों में यात्रियों को होने वाली परेशानी से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है.
क्या है एमएसआरटीसी का प्लान?
दरअसल, महाराष्ट्र सरकार एक योजना लेकर आई है, जिसके तहत मुंबई और पुणे के बीच करीब चार घंटे की यात्रा के दौरान ट्रेंड शिवनेरी सुंदरियों को ई-बसों में नियुक्ति किया जाएगा. 'शिवनेरी सुंदरी' यात्रियों को हर तरह की जानकारी मुहैया कराने का काम करेंगी. इसके अलावा, शिवनेरी सुंदरी लोगों से उनका सुझाव लेंगी, पानी, न्यूज पेपर और पत्रिकाओं जैसी जरूरी सुविधाएं भी मुहैया कराएंगी.
ई-शिवनेरी बसें प्राथमिक चिकित्सा और मेडिकल किट जैसी सुविधाओं से भी सुसज्जित होंगी. ताकि जरूरत पड़ने पर यात्रियों को बुनियादी चिकित्सा सुविधा मुहैया करना भी संभव हो सके.
343 बस स्टेशनों पर बनेंगे 'आनंद स्वास्थ्य केंद्र'
सीएम एकनाथ शिंदे ने स्व. आनंद दिघे की स्मृति में स्टेट ट्रांसपोर्ट के 343 बस स्टेशनों पर ‘आनंद स्वास्थ्य केंद्र’ नामक डिस्पेंसरी प्रांरभ करने का ऐलान किया है. इन डिस्पेंसरियों के जरिए न केवल बस यात्रियों को बल्कि आसपास के लोगों को भी सस्ते दामों पर दवाएं मुहैया कराई जाएंगी. लोग अपने टेस्ट भी कम दामों पर यहां करवा पाएंगे. हर बस अड्डे पर औषधालय के लिए 400 से 500 स्क्वेयर फीट जगह उपलब्ध करवाई जाएगी. आनंद स्वास्थ्य केंद्र’ में हेल्थ चेकअप डिस्पेंसरी, पैथोलॉजी लैब और ड्रग स्टोर स्थापित किया जाएगा.
Pune Molestation: पुणे में स्कूल बस में छात्रों से छेड़खानी, ड्राइवर पर आरोप, पुलिस ने लिया एक्शन