Latur Stone Pelting: महाराष्ट्र के लातूर में हिंसक झड़प, दो गुटों में पथराव में कई घायल, तनाव बरकरार
Maharashtra Latur Stone Pelting: लातूर जिले के हडोळती गांव में दो गुटों में मामूली विवाद के बाद हिंसक झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी हुई और तनाव बढ़ गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया.

महाराष्ट्र के लातूर जिले में रविवार (12 अक्टूबर) की शाम दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. किसी छोटी सी बात को लेकर शुरू हुए विवाद ने तब हिंसक रूप ले लिया, जब दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी होने लगी, जिससे तनाव बढ़ गया. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और हालात काबू में किए. हालांकि, माहौल में अभी भी तनाव बरकरार है.
मामला लातूर जिले के हडोळती गांव का है. अहमदपुर तालुके के हडोळती गांव में दो गुटों के बीच रविवार शाम जबरदस्त झड़प हो गई. मामूली विवाद ने देखते ही देखते गंभीर रूप ले लिया और दोनों तरफ से जमकर पथराव शुरू हो गया. अचानक हुए इस संघर्ष से गांव में तनाव का माहौल बन गया. कई लोग घायल हुए.
पुलिस की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
सूचना मिलते ही अहमदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पा लिया. पुलिस के समय पर पहुंच जाने से बड़ा हादसा टल गया. फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है, लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है.
क्या थी विवाद की जड़?
लातूर के SP के मुताबिक, विवाद पैसे को लेकर ट्रैक्टर के मालिक और उसके ड्राइवर के बीच रविवार शाम को हुआ था. ट्रैक्टर का मालिक गोविंद बर्डे हिन्दू और ड्राइवर रहमान शेख मुस्लिम समुदाय से आते हैं. बीते रविवार को शुरुआत बहस से हुई जो आगे बढ़कर पत्थरबाज़ी तक पहुंच गई.
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल गांव में शांति है, लेकिन एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
Source: IOCL























