महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज, कल हो सकता है तारीखों का ऐलान?
Maharashtra Election 2024 Date: महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर तक है. EC की ओर से 15 अक्टूबर को चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है.
Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. निर्वाचन आयोग की ओर से मंगलवार (15 अक्टूबर) को विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा किए जाने की संभावना जताई जा रही है. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग हुई थीं.
चुनाव की तारीखों के ऐलान की संभावना को बल तब मिला जब महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे कैबिनेट की सोमवार (14 अक्टूबर) बैठक भी हुई. माना जा रहा है कि ये मौजूदा शिंदे सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक थी. महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर तक है.
पिछले महीने सीईसी राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और एस एस संधू के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए महाराष्ट्र के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, निगम कमिश्नर, डिविजनल कमिश्नर और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी.
इस दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने साफ तौर से कहा कि सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों का प्रसार नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारियों को राज्य में मतदान के दिन मतदाताओं की कतारों का उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
पिछली बार कब हुए थे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव?
महाराष्ट्र में पिछली बार यानी साल 2019 में 21 अक्टूबर को एक ही फेज में सभी 288 सीटों पर मतदान हुआ था. इस चुनाव में करीब 61.4 फीसदी वोट पड़े थे. इसके साथ ही 24 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे. पिछली बार कुल योग्य मतदाताओं की संख्या 8 करोड़ 95 लाख से अधिक थी. हालांकि इस आंकड़े में बढ़ोत्तरी भी हुई है.
2019 विधानसभा चुनाव की बड़ी बातें
कुल सीट- 288
- एससी के लिए आरक्षित- 29
- एसटी के लिए आरक्षित- 25
- मतदाताओं की संख्या- 8,95,62,706
- पिछली बार पोलिंग स्टेशन- 95,473
- 21 अक्टूबर 2019 को सभी सीटों पर एक चरण में वोटिंग हुई थी
- 24 अक्टूबर 2019 को नतीजे आए थे
2019 विधानसभा चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें?
- बीजेपी- 105
- कांग्रेस-44
- एनसीपी-54
- शिवसेना-56
- एसपी-2
- एआईएमआईएम-2
- सीपीआईएम-1
2019 में महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव बीजेपी और अविभाजित शिवसेना ने साथ मिलकर लड़ा था.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में MVA के सीएम चेहरे पर कांग्रेस का बड़ा बयान, बताया कब होगी घोषणा?