क्या महाराष्ट्र में लागू होगा UCC? डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे बोले- 'हम इस पर...'
Maharashtra News: गुजरात में यूसीसी का मसौदा विधेयक तैयार करने के लिए कमेटी बनाई गई है. इसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या बीजेपी अन्य राज्यों में भी इसे लागू करने की प्लानिंग कर रही है.

Maharashtra News: गुजरात सरकार ने राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की आवश्यकता का आकलन करने और इसका मसौदा विधेयक तैयार करने के लिए कमेटी बनाई है. इसके बाद से सवाल उठने लगे हैं कि क्या उत्तराखंड की तरह पार्टी अन्य बीजेपी शासित राज्यों में भी लागू करने की योजना बना रही है. महाराष्ट्र में इसको लेकर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे से सवाल किया गया.
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से पूछा गया कि गुजरात सरकार ने यूसीसी ड्राफ्ट करने के लिए पैनल नियुक्त किया है. महाराष्ट्र में आपकी सरकार है तो क्या महाराष्ट्र में समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी. इसके जवाब में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार और मैं इस पर चर्चा करने के लिए एक साथ बैठेंगे और निर्णय लेंगे."
#WATCH | When asked if UCC will be implemented in the state in line with Uttarakhand and Gujarat where a panel has been announced today, Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde says, "CM Devendra Fadnavis, Ajit Pawar and I will sit together to discuss this and make a decision." pic.twitter.com/sAnOg3pxO1
— ANI (@ANI) February 4, 2025
गुजरात में 45 दिन में पेश करेगी रिपोर्ट
बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जस्टिस रंजना देसाई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय समिति 45 दिन में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. उन्होंने कहा, "यूसीसी की आवश्यकता का आकलन और इसका मसौदा विधेयक तैयार करने के लिए, हमने सुप्रीम कोर्ट की एक रिटायर जस्टि के नेतृत्व में एक कमेटी बनाने का फैसला किया है."
ये हैं कमेटी में शामिल
राज्य सरकार रिपोर्ट मिलने के बाद यूसीसी के कार्यान्वयन के बारे में निर्णय लेगी. समिति के अन्य सदस्यों में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी सीएल मीणा, अधिवक्ता आर.सी. कोडेकर, शिक्षाविद् दक्षेष ठाकर और सामाजिक कार्यकर्ता गीता श्रॉफ शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















