Maharashtra: कांग्रेस नेता हर्षवर्धन सपकाल का बड़ा बयान, 'राक्षस रूपी बीजेपी के...'
Maharashtra News: कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र में सामाजिक सौहार्द और सद्भाव बढ़ाने के उद्देश्य से परभणी में सद्भावना पदयात्रा निकाली. इस पदयात्रा का नेतृत्व हर्षवर्धन सपकाल ने किया.

Parbhani, Maharashtra: Congress State President Harshvardhan Sapkal led the Sadbhavana Padyatra, accompanied by leaders A. Satej, Nitin Raut, and thousands of Congress workers and local citizens pic.twitter.com/NcnMGbo8iC
— IANS (@ians_india) May 4, 2025
सुबह पोखर्णी में नरसिंह के दर्शन के साथ सद्भावना पदयात्रा की शुरुआत हुई. इस अवसर पर बोलते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने आगे कहा कि राज्य में सामाजिक तनाव पैदा किया जा रहा है. परभणी में भी हाल ही में हुई एक घटना के जरिए सामाजिक वैमनस्य फैलाने की कोशिश की गई. राज्य में सामाजिक तनाव को कम करने और सद्भाव व भाईचारा बढ़ाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने यह सद्भावना पदयात्रा आयोजित की है. इससे पहले बीड जिले में मस्साजोग से बीड, नागपुर और नासिक में भी सद्भावना पदयात्रा निकाली गई थी. उससे पहले पर्ली में सद्भावना सत्याग्रह किया गया और फिर परभणी में यह यात्रा आयोजित की गई.
'ठेकेदारों की जेब भरने का काम है जारी'
इस अवसर पर बोलते हुए विधान परिषद में कांग्रेस के गुटनेता सतेज उर्फ बंटी पाटील ने कहा कि जब सत्ता में बैठे लोग राजनीतिक लाभ के लिए सामाजिक वातावरण को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं, तब कांग्रेस पार्टी हर्षवर्धन सपकाल के नेतृत्व में सद्भाव और सौहार्द बढ़ाने का प्रयास कर रही है. जनता को लूटकर उद्योगपतियों और ठेकेदारों की जेब भरने का काम जारी है. ठेकेदारों के हित में शक्ति पीठ महामार्ग के बहाने किसानों की उपजाऊ जमीन हड़पने की सरकारी साजिश है, लेकिन कांग्रेस इसे सफल नहीं होने देगी.
सद्भावना यात्रा के सुबह के सत्र में 8 किलोमीटर और दोपहर के सत्र में 8 किलोमीटर की पदयात्रा हुई. शाम को माहेर मंगल कार्यालय में विश्राम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'सौरभ जी, जनता को समझ नहीं आ रहा आपके...', वीरेंद्र सचदेवा ने सौरभ भारद्वाज पर साधा निशाना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















