शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे की तबीयत बिगड़ी, घर पहुंची डॉक्टरों की टीम
Eknath Shinde News: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उनके गांव सतारा में तबीयत बिगड़ गई. उन्हें बुखार, सर्दी और थ्रोट इन्फेक्शन बताया गया है.

Eknath Shinde News: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. उनके चेकअप के लिए डॅाक्टर की टीम घर पर पहुंची है. एकनाथ शिंदे फिलहाल अपने गांव सतारा में हैं.
डॉक्टरों के मुताबिक एकनाथ शिंदे को बुखार, सर्दी और थ्रोट इन्फेक्शन है. उन्हें उनको सलाईन लगाया है. एक दो दिन मै ठिक हो जाएंगे. कल से ही उनकी तबीयत ठिक नहीं थी, लेकिन ट्रीटमेंट अब शुरू किया गया है.
अपने गांव सतारा में हैं एकनाथ शिंदे
बता दें कि कार्यवाहक मु्ख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने गांव सतारा में हैं. दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद दूसरे ही दिन एकनाथ शिंदे गांव चले गए थे. शिंदे ने राज्य में सत्ता साझेदारी के समझौते पर चर्चा के लिए महायुति गठबंधन की बैठक से पहले गुरुवार (28 नवंबर) को रात यहां केंद्रीय गृह मंत्री शाह से मुलाकात की थी.
मुंबई से आए शिंदे सीधे शाह के कृष्ण मेनन मार्ग स्थित आवास पर पहुंचे थे, जहां बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा पहले से मौजूद ही थे. इस दौरान देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के लिए आए थे. शिंदे ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वह राज्य में सरकार गठन में बाधा नहीं बनेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की ओर से लिए गए निर्णय का समर्थन करेंगे. शिंदे के बयान के बाद बीजेपी का सीएम बनने का रास्ता साफ हो गया है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में किसे कितनी सीटें?
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की. बीजेपी ने 132 सीट, शिवसेना ने 57 और अजित पवार गुट ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की. दूसरी तरफ विपक्षी महा विकास आघाडी (MVA) का प्रदर्शन इस चुनाव में बेहद ही खराब रहा. एमवीए के घटक दल महज 46 सीटों पर सिमट कर रह गए.
ये भी पढ़ें:
'...तो अभी तक राज्य में राष्ट्रपति शासन लग गया होता', उद्धव ठाकरे ने जानें क्यों कहा ऐसा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























