CM देवेंद्र फडणवीस की बेटी दिविजा ने 10वीं परीक्षा में किया कमाल, हासिल किए 92.6 फीसदी नंबर
Devendra Fadnavis News: सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने कहा कि हम बहुत खुश हैं. हमारी बेटी दिविजा ने दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 92.60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

Devendra Fadnavis Daughter News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की बेटी दिविजा फडणवीस ने दसवीं परीक्षा में कमाल कर दिया. सीएम फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने बताया कि उनकी बेटी दिविजा ने 10वीं कक्षा की परीक्षा में 92.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
अमृता फडणवीस ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी साथ ही खुशी जाहिर की. उन्होंने एक्स पर लिखा, "हम बहुत खुश हैं. हमारी बेटी दिविजा ने दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 92.60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं."
सर्वांना अक्षय तृतीयेनिमित्त हार्दिक शुभेच्छा.
— AMRUTA FADNAVIS (@fadnavis_amruta) April 30, 2025
आजच्या शुभमुहूर्तावर वर्षा या निवासस्थानी आम्ही छोटीशी पूजा संपन्न करीत गृहप्रवेश केला.
आजच्या दिवशीची आणखी एक अत्यंत आनंदाची बातमी आपल्या सर्वांना सांगताना मन खुशीने भरून गेलंय, आमची सुकन्या दिविजा ही १०वी च्या बोर्ड परीक्षेत ९२.६०… pic.twitter.com/l03aLKE2Ak
बता दें कि 'काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन' (सीआईएससीई) के मुख्य कार्यकारी जोसेफ इमैनुएल ने बुधवार (30 अप्रैल) को बताया कि इस बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. दोनों परीक्षाओं में लड़कियों ने फिर से लड़कों को पछाड़ दिया.
सीएम फडणवीस ने नए घर में किया प्रवेश
दरअसल, अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर देवेंद्र फडणवीस ने वर्षा बंगले में गृह प्रवेश किया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने सोशल मीडिया पर वर्षा बंगले में गृह प्रवेश पार्टी की तस्वीरें साझा की हैं. दिलचस्प बात यह है कि मुख्यमंत्री अपनी बेटी की 10वीं की परीक्षा के कारण पिछले पांच महीने से अपने पुराने घर सागर बंगले में रह रहे थे.
बेटी के एग्जाम के चलते नहीं हुए थे नए बंगले में शिफ्ट
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि मेरी बेटी की परीक्षा की वजह से मैं वर्षा बंगले पर रहने नहीं गया था. इसके अलावा अभी भी कुछ मरम्मत कार्य किया जाना बाकी है. उन्होंने कहा कहा कि बेटी के एग्जाम के बाद हम नए बंगले में शिफ्ट होंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















