Maharashtra: भारी पड़ी सीएम शिंदे के खिलाफ नारेबाजी, NCP के नेता और कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज
Maharashtra News: ठाणे में मुख्यमंत्री शिंदे के खिलाफ नारे लगाने पर मामला दर्ज हो गया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) ने विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था.

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के खिलाफ नारेबाजी करने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) नेता आनंद परांजपे और अन्य कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज हुआ है. एनसीपी की ठाणे (Thane ) शहर इकाई ने मुख्यमंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की.
एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एनसीपी की ठाणे शहर इकाई प्रमुख परांजपे और 20 से अधिक कार्यकर्ताओं ने गुरुवार शाम मुख्यमंत्री शिंदे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए नारे लगाए. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर विरोध प्रदर्शन का वीडियो वायरल हुआ आया था. सामने आए वीडियो को देखकर शिंदे गुट के एक पदाधिकारी ने पुलिस से संपर्क कर शिकायत की.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के इस नेता पर कई मामले दर्ज
अधिकारी ने कहा कि धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और भारतीय दंड संहिता और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत चितलसर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई. शहर के दो थानों में अलग-अलग शिकायतों को बुनियाद बनाकर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दो और मामले दर्ज किए गए.
शिंदे गुट से जुड़े शिवसेना के कार्यकर्ता की शिकायत
पुलिस ने कहा कि शिंदे गुट से जुड़े शिवसेना (Shiv Sena) के एक पदाधिकारी ने कल्याण में एनसीपी नेता और कार्यकर्ताओं की शिकायत दर्ज कराई. एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने शिंदे सरकार को सरगना की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया और कहा कि विपक्षी विरोध कर सकते हैं. लोकतंत्र में विरोध अपेक्षित भी है.
Source: IOCL























