महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, भीमा नदी में पलटी यात्रियों से भरी नाव, छह लापता, सर्च ऑपरेशन जारी
Bhima River: महाराष्ट्र के इंदापुर में एक बड़ा हादसा हो गया है. एक नाव भीमा नदी में डूब गई है. अभी तक छह लोग लापता बताये जा रहे हैं. एक शख्स की जान बच पाई है.

Maharashtra News: महाराष्ट्र के इंदापुर तालुक में एक भयानक हादसा हुआ है. एक नाव यात्रियों को करमाला तालुका के कुगांव से इंदापुर तालुका के कलशी तक ले जा रही थी. इसी दौरान तेज हवा के कारण यह नाव भीमा नदी में डूब गई. इस नाव में सात यात्री सवार थे, जिनमें से एक पानी से तैरकर बाहर आ गया. बाकी छह लोगों की तलाश कल से ही जारी है. अचानक आए तूफान और मूसलाधार बारिश से उठी तेज लहरों के कारण नाव पलट गई थी.
अभी तक इन छह लोगों का पता नहीं चल पाया है. सर्च ऑपरेशन में रुकावट आने के कारण रात करीब 9 बजे सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया गया था. अब आज सुबह 7 बजे से सर्च ऑपरेशन फिर से शुरू हुआ. जल्द ही NDRF की टीम भी कलाशी गांव की भीमा नदी तलहटी में पहुंचेगी और उसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा. मौके से सर्च ऑपरेशन का एक वीडियो भी सामने आया है.
#WATCH महाराष्ट्र: पुणे जिले के इंदापुर तहसील के नजदीक कलाशी गांव के पास उजानी बांध के पानी में कल शाम एक नाव पलटने के बाद लापता हुए छह लोगों की तलाश और बचाव अभियान जारी है. https://t.co/z16i9mgXze pic.twitter.com/Vqm82krinI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2024
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























