शिंदे सरकार में शुरू योजना की जांच की मांग, मुंबई BJP चीफ आशीष शेलार ने लगाया बड़ा आरोप
Maharashtra News: आशीष शेलार ने बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी को पत्र लिखकर एकनाथ शिंदे की सरकार के दौरान शुरू की गई 6000 करोड़ रुपये की सड़क सीमेंटिंग परियोजना में घटिया गुणवत्ता का आरोप लगाया है.

Maharashtra News: मुबंई बीजेपी प्रमुख और विधायक आशीष शेलार के एक आरोप के बाद महाराष्ट्र में सियासी पारा हाई हो गया है. शेलार ने एकनाथ शिंदे की सरकार के दौरान शुरू किए गए एक प्रोजेक्ट पर सवाल उठाए हैं.
दरअसल, आशीष शेलार ने बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी को पत्र लिखकर एकनाथ शिंदे की सरकार के दौरान शुरू की गई 6000 करोड़ रुपये की सड़क सीमेंटिंग परियोजना में घटिया गुणवत्ता का आरोप लगाया है. उन्होंने शिंदे के सहयोगियों के बारे में चिंता जताते हुए जांच की मांग की.
BJP MLA Ashish Shelar writes to BMC Commissioner Bhushan Gagrani alleging poor quality work in a Rs 6000 crore road cementing project initiated during the Eknath Shinde's government. He called for an investigation, raising concerns about Shinde's associates. pic.twitter.com/7HNQcbYgv9
— IANS (@ians_india) December 13, 2024
आशीष शेलार का आरोप पर हलचल इसलिए तेज हो रही है क्योंकि शिंदे सरकार में बीजेपी भी हिस्सा थी. ऐसे में सवाल ये है कि उन्होंने अपनी ही सरकार में एक प्रोजेक्ट पर सवाल उठा दिए हैं.
आशीष शेलार ने बीएमसी कमिश्नर को पत्र में लिखा, "मैं मुंबई में पिछले वर्ष से किए गए 6,000 रुपये के सीमेंट कंक्रीट कार्यों और चल रहे छोटे सड़क कंक्रीटिंग कार्यों और गुणवत्ता के संबंध में मुझे नागरिकों से शिकायतें मिलीं हैं."
'कंक्रीट की परतें उखड़ रहीं'
उन्होंने आगे लिखा, "मेरे विधानसभा क्षेत्र के सांताक्रूज पश्चिम क्षेत्र में बुधवार रोड के निरीक्षण के दौरान, मैंने देखा कि हाल ही में पूरी की गई कंक्रीट की सड़क में दरारें आ गई हैं, कंक्रीट की परतें उखड़ रही हैं और हाल ही में किए गए सड़क कार्यों के लिए भी ठीक से काम नहीं किया जा रहा है."
'विशेष जांच दल का करें गठन'
आशीष शेलार ने पत्र में ये भी लिखा, "खराब गुणवत्ता वाले काम और खराब कंक्रीटिंग कार्यों के कई मुद्दों के मद्देनजर मैं मांग करता हूं कि एक विशेष जांच दल का गठन किया जाए. इसमें किए गए कार्य के गुणवत्ता पहलुओं की जांच करें. कंक्रीट की गई 40 फीसदी सड़क पैच का आईटी बॉम्बे, वीजेटीआई के विशेषज्ञों सहित विस्तृत ऑडिट करें. गुणवत्ता नियंत्रण, सतर्कता प्रक्रिया और ठेकेदार के काम में यदि कोई चूक हुई है तो उसकी जांच की जानी चाहिए."
'ठेकेदारों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई'
विधायक शेलार ने पत्र में लिखा, "उपर्युक्त के आधार पर, दोषी सड़क ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, जिसमें लापरवाह एजेंसियों, अधिकारियों के खिलाफ जुर्माना, जुर्माना और अगर कोई हो तो ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई की जाए."
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस

