Maharashtra Election: BJP की पहली लिस्ट में प्रभावशाली नेताओं का दबदबा, 71 विधायकों पर फिर से भरोसा
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कई प्रभावशाली नेताओं के रिश्तेदारों को मैदान में उतारा है. इसके अलावा 71 विधायकों और दोबारा टिकट दिया गया है.
Maharashtra BJP Candidates List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 99 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. 71 विधायकों को बरकरार रखने के साथ ही कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में प्रभावशाली नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट देने का बीजेपी का कदम इस पश्चिमी राज्य में आम चुनाव में खराब प्रदर्शन के मद्देनजर जोखिम से बचने की उसकी पहल को दर्शाता है.
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस से बीजेपी में आए अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया चव्हाण 20 नवंबर के चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से चुने गए क्षेत्रीय क्षत्रपों के रिश्तेदारों में से एक हैं. अशोक चव्हाण लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए थे. कानून की डिग्री हासिल कर चुकीं श्रीजया नांदेड़ जिले में अपने पिता के गृह क्षेत्र भोकर से चुनावी शुरुआत करेंगी.
नितेश राणे को कंकावली सीट से दोबारा मिला टिकट
बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कोंकण के कद्दावर नेता नारायण राणे के बेटे नितेश राणे को सिंधुदुर्ग जिले की कंकावली सीट से दोबारा उम्मीदवार बनाया है. टिकट पाने वाले एक और राजनीतिक खानदानी नेता अमल महादिक हैं, जो बीजेपी के राज्यसभा सदस्य धनंजय महादिक के छोटे भाई हैं. वह 2014 में जीती गई कोल्हापुर दक्षिण विधानसभा सीट को फिर से हासिल करने की कोशिश करेंगे.
बीजेपी ने जालना जिले के भोकरदन निर्वाचन क्षेत्र से वर्तमान विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे के पुत्र संतोष दानवे की उम्मीदवारी पर भी मुहर लगाई है.
पूर्व सीएम के पोते को फिर मिला टिकट
बीजेपी के पूर्व मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर के पोते संभाजी पाटिल निलंगेकर को लातूर जिले के निलंगा निर्वाचन क्षेत्र से फिर चुनाव मैदान में उतारा गया है. प्रमुख राजनेताओं से संबंधित अन्य उम्मीदवारों में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के करीबी वरिष्ठ राजनेता पद्मसिंह पाटिल के बेटे राणा जगजीतसिंह पाटिल शामिल हैं.
राणा की पत्नी अर्चना पाटिल ने एनसीपी प्रत्याशी के रूप में धाराशिव लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. पुणे में शिवाजीनगर निर्वाचन क्षेत्र से सिद्धार्थ शिरोले को फिर से टिकट दिया गया है. वह पूर्व बीजेपी सांसद अनिल शिरोले के बेटे हैं. चिंचवाड़ सीट पर मौजूदा विधायक अश्विनी जगताप की जगह उनके साले शंकर जगताप को टिकट दिया गया है.
आशीष शेलार और उनके भाई को भी मिला टिकट
मुंबई में बीजेपी ने अपनी नगर इकाई के प्रमुख आशीष शेलार को तीसरी बार बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है, जबकि उनके भाई विनोद शेलार मलाड पश्चिम सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे. विनोद का मुकाबला मौजूदा कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री असलम शेख से हो सकता है, अगर उन्हें फिर से टिकट दिया जाता है.
बीजेपी ने पहली सूची में 71 विधायकों को बरकरार रखा है, जिनमें उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, मंत्री गिरीश महाजन, सुधीर मुनगंतिवार और चंद्रकांत पाटिल जैसे प्रमुख चेहरे शामिल हैं.
लोकसभा चुनाव में 23 सीटों पर सिमटी थी BJP
इस साल लोकसभा चुनाव में, महा विकास अघाड़ी के उम्मीदवारों का मुकाबला करते हुए कई कारणों से महाराष्ट्र में बीजेपी 23 से गिरकर नौ पर सिमट गई. बीजेपी ने 2019 में तत्कालीन सहयोगी शिवसेना (अविभाजित) के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था और उसने 164 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे. बीजेपी को तब 105 सीट हासिल हुई थी.
इस बार राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 नवंबर को चुनाव होंगे. बीजेपी राज्य में लगभग 150 सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है. वह अपने सहयोगियों मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के साथ कड़ी सौदेबाजी में लगी हुई है.
यह भी पढ़ें: MVA में सीट बंटवारे को लेकर घमासान! कांग्रेस-उद्धव ठाकरे गुट की शरद पवार से मुलाकात, क्या बन पाएगी बात?