एक्सप्लोरर
Advertisement
MVA में सीट बंटवारे को लेकर घमासान! कांग्रेस-उद्धव ठाकरे गुट की शरद पवार से मुलाकात, क्या बन पाएगी बात?
Maharashtra Election 2024: महाविकास आघाडी में सीटों के बंटवारे को लेकर गतिरोध बढ़ता जा रहा है. आम सहमति बनने के बाद एक या दो दिन में सीट बंटवारे पर समझौता हो जाने की संभावना है.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर महाविकास आघाडी में गतिरोध के बीच सहयोगी दलों कांग्रेस और शिवसेना ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की और विचार-विमर्श किया. एमवीए सूत्रों ने कहा कि आम सहमति बनने के बाद एक या दो दिन में सीट बंटवारे पर समझौता हो जाने की संभावना है. पवार से मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में कांग्रेस नेता नसीम खान, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, संजय राउत, अनिल परब और एनसीपी (SP) के अनिल देशमुख ने उनसे मुलाकात की.
सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली में हैं. उन्होंने कहा एमवीए सहयोगियों के बीच बातचीत 10 से 12 सीटों पर केंद्रित है ताकि यह तय किया जा सके कि कौन सी पार्टी बेहतर उम्मीदवार दे सकती है. नसीम खान ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शेष 10 प्रतिशत सीट पर आम सहमति बनाने के लिए चर्चा जारी है. उन्होंने कहा कि चूंकि शरद पवार एमवीए के सूत्रधार हैं, इसलिए हमने आज उनसे मुलाकात की और बातचीत की.
‘बीजेपी वंशवादी राजनीति में विश्वास करती है’
इसी बीच पूर्व विधान पार्षद और जनता दल यूनाइटेड नेता कपिल पाटिल दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हो गए. बीजेपी ने रविवार को महाराष्ट्र के लिए 99 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची घोषित की. उसी दिन एनसीपी (SP) के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने दावा किया कि बीजेपी ने वंशवाद से जुड़े लोगों को मैदान में उतारा है. उन्होंने कहा जो लोग यह मानते हैं कि बीजेपी वंशवादी राजनीति में विश्वास नहीं करती, वे सूची पढ़ने के बाद शर्मिंदा होंगे. उन्हें समझना चाहिए कि बीजेपी वास्तव में वंशवादी राजनीति में विश्वास करती है.
कुछ सीटों को लेकर MVA सहयोगियों में मतभेद
कुछ सीट को लेकर एमवीए सहयोगियों के बीच मतभेद राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले और शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के बीच वाकयुद्ध में बदल गया, जिसके बाद उद्धव ठाकरे ने दलों से अपील की कि वे मामले को टूटने की स्थिति तक न ले जाएं. महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू होगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
साउथ सिनेमा
Advertisement