Maharashtra: 'हम अजित पवार को एक... ', रोहित पवार का तंज, बारामती सीट पर भी दिया बड़ा बयान
Maharashtra Assembly Election 2024: एनसीपी शरद गुट के विधायक रोहित पवार ने डिप्टी सीएम अजित पवार पर हमला बोला है. वहीं उन्होंने बारामती सीट पर उम्मीदवार को लेकर भी बड़ बयान दिया है.

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल बढ़ती जा रही है. राजनीतिक पार्टियों के नेताओं में वार-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है. दरअसल, एनसीपी प्रमुख और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि महायुति गठबंधन में शामिल होने से पहले उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ 10 बैठकें की थीं. इन बैठकों में वे मास्क और टोपी पहनकर शामिल हुए. इसपर एनसीपी शरद गुट के विधायक रोहित पवार ने अजित पवार पर निशाना साधा है.
रोहित पवार ने कहा कि हम अजित पवार को एक साहसी दादा के रूप में जानते थे. अजित दादा, जो अब बीजेपी के साथ गठबंधन में हैं. उन्हें हर बात पूछनी पड़ती होगी. एक हस्ताक्षर के बाद उनकी फाइल दूसरे उपमुख्यमंत्री के पास जाती है. इसके बाद फाइल मुख्यमंत्री के पास जाती है. दादा की टोपी तो आपने पहनी ही होगी.
बारामती सीट पर चुनाव को लेकर भी बोले रोहित पवार
वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान जब विधायक रोहित पवार से पूछा गया कि बारामती विधानसभा चुनाव में किस उम्मीदवार को मैदान में उतारा जाए. इसपर पवार ने कहा कि बारामती में उपयुक्त उम्मीदवार को मैदान में उतारना राजनीति का एक हिस्सा है. अगले बीस दिनों में पता चल जाएगा कि उम्मीदवार कौन होगा, उम्मीदवार कोई भी हो, सही उम्मीदवार ही होगा. उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से कड़ी टक्कर दी जाएगी. पिंपरी-चिंचवड़ में रोहित पवार ने मिसल का स्वाद चखा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मिसल हमारे महाराष्ट्र का व्यंजन है. मैं जब भी किसी मीटिंग में जाता हूं तो किसी होटल में जाकर कार्यकर्ताओं के साथ खाना खाना पसंद करता हूं.
विधानसभा चुनाव से पहले अजित पवार को झटका
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. परभणी के पाथरी विधानसभा क्षेत्रों में कई राजनीतिक घटनाएं देखी गईं. अजित पवार गुट के जिला अध्यक्ष बाबाजानी दुर्रानी ने सार्वजनिक रूप से अजित पवार की पार्टी को छोड़कर शरद पवार की पार्टी में शामिल होने की घोषणा की.
यह भी पढ़ें: ठाणे में महिला से गैंगरेप-हत्या के विरोध में प्रदर्शन, आरोपी मंदिर के सेवादारों को फांसी देने की मांग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















