महायुति सरकार ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड, रामदास अठावले भी रहे मौजूद, क्या मिलेंगी सीटें?
Maharashtra Election 2024: सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के नेता आम आदमी के लिए एक टीम के तौर पर काम कर रहे हैं.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही सियासी दल और ज्यादा एक्टिव हो गए हैं. इसी कड़ी में बुधवार (16 अक्टूबर) को महायुति के नेताओं एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने पिछले दो साल में राज्य सरकार के काम का 'रिपोर्ट कार्ड' जारी किया है.
इस दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के नेता आम आदमी के लिए एक टीम के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन विकास विरोधी दूरदृष्टि से काम करता है.
#WATCH | Maharahstra CM Eknath Shinde and Deputy CMs Devendra Fadnavis, Ajit Pawar release 'Mahayuti' government report card during their joint press conference in Mumbai
— ANI (@ANI) October 16, 2024
RPI(A) chief and Union Minister Ramdas Athawale is also present. pic.twitter.com/63PXcMcJNE
'विरोधी कर रहे फर्जी कहानी फैलाने की कोशिश'
सीएम शिंदे के अलावा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार परिवर्तनकारी योजनाएं लेकर आई है. वहीं डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपनी सरकार का रिपोर्ट जारी करते हुए कहा, "महिलाओं के लिए लड़की बहन जैसी हमारी सरकार की योजनाओं को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से हमारे विरोधी हैरान हैं. हमारे सामने वाले लोगों ने फर्जी कहानी फैलाने की कोशिश की. यहां 2022 से 2024 तक का हमारा रिपोर्ट कार्ड है. कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि हमने तिजोरी खाली कर दी है जो गलत है. पिछले बजट में कुछ प्रावधान किए जाने के बाद लाडकी बहिन योजना लोकप्रिय हो गई."
रामदास अठावले भी रहे मौजूद
वहीं महायुति की इस संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले भी मौजूद थे. देखने वाली बात ये होगी कि सीट शेयरिंग में महायुति के सहयोगी रामदास अठावले की पार्टी को कितनी सीटें दी जाती हैं. हालांकि उनकी तरफ से 10 से 12 सीटें मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें