को-ऑपरेटिव बैंक मामले में AAP का बड़ा दावा, BJP नेता राम कदम का नाम लेकर लगाया ये आरोप
New India Co-operative Controversy: न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर आरबीआई ने कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं जिस वजह से इसके एक लाख से अधिक जमाकर्ताओं की परेशानी बढ़ गई है.

Maharashtra News: आम आदमी पार्टी (AAP) ने आरोप लगाया है कि न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक बंद होने के पीछे बीजेपी के नेताओं का हाथ है. यह आरोप आप के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष धनंजय शिंदे ने लगाया है. बता दें कि आरबीआई ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस बैंक में 1.3 लाख जमाकर्ताओं के पैसे हैं.
धनंजय शिंदे ने कहा, ''महाराष्ट्र में जितने भी को-ऑपरेटिव बैंक हैं या फिर पथ पेटी है. इनमें ज्यादातर राजनीतिक पार्टी और राजनेताओं की दखल है. इनकी शुरुआत तब हुई थी जब निजी बैंक ज्यादा नहीं थे और आम लोगों ने यहीं पर अपने खाते खुलवाए थे लेकिन आज ये बैंक करप्शन का यह अड्डा बन चुके हैं और इसीलिए यह सारे बैंक एनपीए में जा रहे हैं और बंद हो रहे हैं.''
बीजेपी नेता राम कदम पर लगाया यह आरोप
शिंदे ने कहा कि मुंबई बैंक का मामला सामने आया था हमने उसके लिए आवाज उठाई थी जिसमें बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर हैं. प्रसाद लाड का नाम आया था. इसी तरह से न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक जो बंद हुआ है. जानकारी मिली है कि बीजेपी के नेता राम कदम की दखल है. इसकी हम जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं और जल्द लोगों के सामने रखेंगे.
आरबीआई के प्रतिबंध से ग्राहकों की बढ़ी मुश्किल
बताया जा रहा है कि बैंक के 90 प्रतिशत से अधिक के खातों में पांच लाख रुपये तक जमा हैं. इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा कर रही है. आरबीआई के प्रतिबंध के बाद अब यह बैंक न तो किसी को नया लोन दे सकेगा और न ही मौजूदा लोन का नवीनीकरण कर सकेगा. बैंक नई जमा राशी स्वीकार नहीं कर पाएगा और कोई निवेश नहीं कर सकेगा. इसके अलावा अपनी देनदारियों के लिए भुगतान नहीं कर सकेगा और संपत्तियों को बेचने पर भी रोक लगी रहेगी. इसकी जानकारी मिलते ही ब्रांच के बाहर ग्राहकों की भीड़ लग गई.
ये भी पढ़ें- 'मुंह पर कालिख पोतने लायक है', रणवीर इलाहाबादिया पर भड़के BJP नेता राम कदम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















