'मुंह पर कालिख पोतने लायक है', रणवीर इलाहाबादिया पर भड़के BJP नेता राम कदम
India's Got Latent Controversy: इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर बीजेपी नेता राम कदम ने रणवीर इलाहाबादिया के बयान को मुंह पर कालिख पोतने लायक बताते हुए जेल भेजने की बात कह दी है.

Ram Kadam On India’s Got Latent Controversy: ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ विवाद पूरे देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले में आरोपी रणवीर इलाहाबादिया फोन स्विच ऑफ करके फिलहाल लापता है. वहीं, शो के होस्ट समय रैना देश से बाहर हैं. इस बीच प्रतिक्रियाओं का दौर भी जारी है. बीजेपी नेता राम कदम ने तो इस मामले में आक्रोश जताते हुए मुंह पर कालिख पोतने और जेल भेजने की बात कही है.
बीजेपी नेता राम कदम ने क्या कहा?
रणवीर इलाहाबादिया के शर्मनाक बयान पर बीजेपी नेता राम कदम ने कहा, 'माता-पिता के प्रति इतने घिनौने विचारों का प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति विशेष ने मुंह पर कालिख पोतने लायक काम किया है. केवल सुर्खियों में आने के लिए आप ये सब करोगे? क्या यूट्यूब से मिलने वाले पैसे कम थे, इस वजह से उसने ये सब किया? महाराष्ट्र संतो की भूमि है और इस भूमि पर ऐसे विचारधारा को कोई स्थान नहीं है. हम कड़ी कार्रवाई करेंगे और ऐसे लोगों को जेल में डालेंगे.'
क्या है ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट विवाद’
बता दें कि रणवीर को समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर अपनी अश्लील टिप्पणी के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. शो के दौरान कथित तौर पर उन्होंने एक कंटेस्टें से बॉडी पार्ट्स से जुड़ा आपत्तिजनक सवाल पूछा और 2 करोड़ रुपये के बदले में अश्लील हरकत करने का प्रस्ताव रखा था. इसके बाद उन्होंने माता-पिता की निजी जीवन को लेकर बेहद अश्लील सवाल पूछा था. क्लिप के वायरल होने के बाद बवाल मच गया. लोगों ने रैना, इलाहाबादिया समेत शो के तमाम जजेस को खूब खरी खोटी सुनाई.
इतना ही नहीं रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मखीजा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई हैं. एफआईआर में उन पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं का इस्तेमाल करते हुए शो में अश्लील स्पष्ट यौन सामग्री को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra News: 'बीजेपी ने हर जगह...', लव जिहाद मसौदा कमेटी के गठन पर भड़के अबू आजमी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















