लीलावती अस्पताल के पूर्व ट्रस्टी पर इंसानी हड्डियां रखने का आरोप, कोर्ट की सुनवाई में आया नया मोड़
Lilavati Hospital News: लीलावती हॉस्पिटल ट्रस्ट विवाद में प्रशांत मेहता ने पूर्व ट्रस्टी चेतन मेहता पर काला जादू का आरोप लगाया. गवाहों ने फर्श से मिले कलशों में राख और बाल पाए जाने की पुष्टि की.

Lilavati Hospital Black Magic News: लीलावती हॉस्पिटल में ट्रस्ट पर कब्जे को लेकर चल रही लड़ाई में आज (गुरुवार, 13 मार्च) बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में एक दिलचस्प मोड़ आया है. मौजूदा ट्रस्टी प्रशांत मेहता ने पूर्व ट्रस्टी चेतन मेहता पर उनके केबिन में फर्श के नीचे कलश में ह्यूमन रिमेंस यानी कि इंसानी हड्डियां और बाल रखकर काला जादू करने का आरोप लगाया था.
इस मामले में प्रशांत मेहता ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी, लेकिन जब पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो प्रशांत मेहता ने बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट का रुख किया था. कोर्ट इस मामले की खुद जांच कर रही है. इसी केस में गुरुवार को सुनवाई होनी थी, जिसमें प्रशांत मेहता को अपने शिकायत के पक्ष में गवाह खड़े करने थे.
कोर्ट में पेश किए गए प्रशांत मेहता के गवाह
प्रशांत मेहता की तरफ से लीलावती में ही इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में काम करने वाले एक शख्स और एक प्राइवेट ठेकेदार को बतौर गवाह बयान देने के लिए कोर्ट में लाया था. मजिस्ट्रेट ने जब इन दोनों का बयान दर्ज करने के लिए सवाल जवाब किया तो उसमें यह निकलकर सामने आया कि प्रशांत मेहता की मां ने अपने बेटे के दफ्तर को रेनोवेट करने के लिए इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट को कहा था.
गवाहों ने नहीं कही इंसानी हड्डियां मिलने की बात
21 सितंबर 2024 को रेनोवेशन के दौरान जब फर्श की खुदाई हुई तो उसमें से 8 कलश मिले. दोनों गवाहों ने कहा कि उन कलश में उन्हें राख, चावल, व्हाइट पाउडर और बाल जैसी चीज थी. दोनों में से किसी भी गवाह ने इंसानी हड्डियां या मांस किसी भी कलश में मिलने की बात नहीं कहीं.
आरोपी चेतन मेहता को नोटिस जारी
कोर्ट ने दोनों गवाहों के बयान दर्ज कर इस मामले में आरोपी चेतन मेहता को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा है. इस मामले की अगली सुनवाई 2 अप्रैल को है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















