इस महानगरपालिका में कांग्रेस का होगा मेयर, BJP को बड़ा झटका, शिंदे गुट का नहीं खुला खाता
Latur Election Result 2026: महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं में हुए चुनाव के रुझान अब नतीजों में बदलने लगे हैं. इस बीच लातूर का फाइनल आंकड़ा सामने आ गया है.

लातूर महानगरपालिका में कांग्रेस के लिए खुशखबरी आई है. यहां कांग्रेस का मेयर बनना तय है. फाइनल नतीजों में कांग्रेस ने 43, बीजेपी ने 22, वंचित बहुजन अघाड़ी ने चार और एनसीपी ने एक सीट पर जीत हासिल की है. शरद पवार गुट, उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट का यहां खाता नहीं खुला. लातूर में कांग्रेस और प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था.
चुनाव अधिकारियों के मुताबिक लातूर में बीजेपी 22 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही. लातूर महानगरपालिका में कुल 70 वार्ड हैं. लातूर महानगरपालिका समेत महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं के लिए मतगणना आज (16 जनवरी) सुबह 10 बजे से शुरू हुआ. इससे पहले इन सभी महानगरपालिका चुनाव के लिए गुरुवार (15 जनवरी) को वोट डाले गए थे. सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान हुआ था.
लातूर में किस पार्टी को कितनी सीटें?
- कांग्रेस-43
- बीजेपी- 22
- शिवसेना-0
- शिवसेना यूबीटी-0
- एनसीपी-1
- मनसे-0
- एनसीपी (SP)-0
लातूर में कितना फीसदी मतदान हुआ?
महाराष्ट्र में गुरुवार (15 जनवरी) को हुए 29 नगर निकायों के चुनाव में 54.77 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी. लातूर में 60.08 फीसदी मतदान हुआ. राज्य की नवगठित इचलकरंजी महानगरपालिका में सबसे अधिक 69.76 फीसदी वोटिंग हुई थी. लातूर में मुख्य रूप से बीजेपी-शिवसेना साथ में उतरी थी. दूसरी तरफ ठाकरे ब्रदर्स थे. वहीं कांग्रेस और वंचित बहुजन अघाड़ी ने मिलकर अलग चुनाव लड़ा.
महाराष्ट्र के 29 महानगरपालिका के 893 वार्डों की 2,869 सीटों के लिए गुरुवार को मतदान हुआ, जिनमें मुंबई की 227 सीटें शामिल हैं. इन 29 नगर निकायों में कुल 15,931 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. करीब 3.48 करोड़ पात्र मतदाता थे.
साल 2017 में लातूर में क्या रहे थे नतीजे?
साल 2017 के लातूर महानगरपालिका चुनाव में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया था. कुल 70 वार्डों में से बीजेपी (BJP) ने 36 सीटों पर कब्जा किया था और पार्टी पहले स्थान पर रही थी. वहीं कांग्रेस को इस दौरान हुए चुनाव में 33 वार्डों में जीत हासिल हुई थी. जबकि अविभाजित एनसीपी के खाते में एक सीट गई थी.
Source: IOCL























