शाहिद अफरीदी के वीडियो पर किरेन रिजिजू पर भड़कीं प्रियंका चतुर्वेदी, 'मंत्री जी...'
Shahid Afridi Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शाहिद अफरीदी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की तारीफ कर रहा है.

एक तरफ भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच से सियासी पारा चढ़ा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट शाहिद अफरीदी का एक वीडियो शेयर कर किया. दरअसल, केंद्रीय मंत्री ने जो वीडियो शेयर किया उसमें शाहिद अफरीदी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की तारीफ कर रहा है. रिजिजू ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि राहुल गांधी पाकिस्तान के 'डार्लिंग' रहे हैं. इस पर उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पलटवार किया है.
प्रियंका चतुर्वेदी ने क्या कहा?
वीडियो शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री ने ये भी लिखा कि शाहिद अफरीदी और पाकिस्तानी लोग राहुल गांधी को अपना नेता बना सकते हैं. इस पर प्रियंका चतुर्वेदी ने पलटवार करते हुए कहा, "इसी शाहिद अफ़रीदी का उठना बैठना भाजपा के MPs के साथ कुछ महीने पहले तक रहा है, दुबई में झप्पियां और दोस्ती सभी ने देखी है. फिर से दोहराना होगा, इस बार बाहर बैठिए मंत्रीजी."
इसी शाहिद अफ़रीदी का उठना बैठना भाजपा के MPs के साथ कुछ महीने पहले तक रहा है, दुबई में झप्पियाँ और दोस्ती सभी ने देखी है ।
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) September 16, 2025
Again must repeat, sit this one out Mantriji. https://t.co/zKaIHh8XUl
राहुल गांधी बहुत पॉजिटिव माइंडसेट वाला आदमी- शाहिद अफरीदी
वीडियो में शाहिद अफरीदी कहता है, "जैसे राहुल गांधी की अगर मैं बात करूं तो राहुल गांधी बहुत पॉजिटिव माइंडसेट वाला आदमी है. वो डॉयलॉग्स (बातचीत) के साथ हर एक के साथ चलना चाहता है..."
कांग्रेस ने शेयर की ये तस्वीर
केंद्रीय मंत्री के वीडियो शेयर करने के बाद कांग्रेस ने भी हमला बोला. एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए जिसमें शाहिद अफरीदी और बीजेपी के नेता अनुराग ठाकुर दिख रहे हैं, कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, "गुलु गुलु तुम करो. चोंचे तुम लड़ाओ. याराना तुम निभाओ. और सवाल हमसे पूछोगे? शर्म करो घटिया भाजपाईयों."
गुलु गुलु तुम करो
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) September 16, 2025
चोंचे तुम लड़ाओ
याराना तुम निभाओ
और सवाल हमसे पूछोगे?
शर्म करो घटिया भाजपाईयों pic.twitter.com/gXVGIyf4MP
Source: IOCL























