पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान पर बुरी तरह भड़के जावेद अख्तर, बोले- 'हमारी सीमा जर्मनी से नहीं मिलती, इस बार...'
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर जावेद अख्तर ने पाकिस्तान की भूमिका पर गंभीर सवाल किया. उन्होंने कहा कि हर कुछ दिन में ऐसे हमले होते हैं, अब जवाबी कार्रवाई का समय है.

Javed Akhtar On Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई. इस घटना के बाद कई जानी-मानी हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिनमें मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने तो पाकिस्तान को जम कर खरी खोटी सुनाई है.
जावेद अख्तर ने भारत में आतंक के लिए पाकिस्तान को साफ तौर पर जिम्मेदार ठहराया है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा, "ऐसे हमलों के बाद टेंशन तो होगी ही, कैसे नहीं होगी? हर कुछ दिनों में ऐसे हादसे होते हैं, तो फिर चिंता और नाराजगी स्वाभाविक है."
हमारी सीमा जर्मनी से तो लगती नहीं है- जावेद अख्तर
जावेद अख्तर ने पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा, "वहां की सरकार कहती है कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन, क्या ये मान लेना आसान है कि आतंकी यहां आए, हमला किया और फिर कहीं और चले गए, वे भाग कर जर्मनी चले गया क्या, हमारी सीमा जर्मनी से तो लगती नहीं है. किसी को नहीं पता? क्या वाकई ये मुमकिन है? ये कहना कि उनका (पाकिस्तान) इससे कोई संबंध नहीं है, समझ से परे है.'
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान क्या कर रहा है? उन्हें इससे क्या हासिल हो रहा है? निर्दोष पर्यटकों पर गोलियां चला रहे हैं, इससे क्या मिलेगा?"
जावेद अख्तर ने अफसोस जताते हुए कहा, "ऐसा अक्सर होता है कुछ दिन चर्चा होती है और फिर लोग भूल जाते हैं. लेकिन, मुझे उम्मीद है कि इस बार सरकार कोई ठोस कदम उठाएगी और पाकिस्तान की सरकार को साफ बता दिया जाएगा कि अब ये सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."
पाकिस्तानी कलाकारों के बैन को ठहराया सही
इस आतंकी हमले के बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने पाकिस्तान के कलाकारों पर भारत में पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है. जब जावेद अख्तर से इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "इस मुद्दे के दो पहलू हैं, लेकिन फिलहाल के लिए पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए."
Source: IOCL






















