महाराष्ट्र के जलगांव में एकादशी की पूजा के दौरान दो गुटों में झड़प, जमकर हुई पत्थरबाजी
Jalgaon Clash: महाराष्ट्र के जलगांव में दो गुटों में झड़प के बाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के अफवाह पर विश्वास न करें. फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है.

Jalgaon Clash News: महाराष्ट्र के जलगांव में बीती रात एकादशी की पूजा के दौरान दो गुटों में तनाव और पत्थरबाजी की घटना सामने आई है. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि जमकर पत्थरबाजी की गई और धक्का-मुक्की भी हुई. पूरा मामला जलगांव के मेहरून परिसर का है. पुलिस का कहना है कि दो समुदाय के बच्चों के बीच छोटी सी बात पर विवाद हुआ था. कुछ अपशब्द कहने की वजह से विवाद पैदा हुआ था. फिलहाल अभी इलाके में शांति है.
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के अफवाह पर विश्वास न करें. हम दोनों तरफ के बच्चों की तलाश कर रहे हैं. शांति बनी हुई है.
पहले भी दो गुटों के बीच हुआ था पथराव
पिछले साल जून माह में भी जलगांव जिले में दो गुटों के बीच पथराव हो गया था. किसी मामूली बात को लेकर दो से तीन युवकों के बीच कहासुनी हुई थी, जिसने एक बड़े विवाद का रूप ले लिया. दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई थी, जिससे कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए थे. इसके अलावा चार ग्रामीण और तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. इस घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.
अमलनेर शहर के जूना पारधी वाडा, जिंजरगल्ली और सराफ बाजार इलाके में दो गुटों के बीच जमकर पथराव हुआ था. पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप कर मामला शांत करवाया था. पुलिस ने पथराव के आरोप में 32 युवकों को हिरासत में लिया था. घटना के बाद इलाके में धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगाया गया था.
इससे पहले अप्रैल माह में जलगांव जिले में एक मूर्ति तोड़े जाने के बाद तनाव की स्थिति देखी गई थी. दोनों गुटों में झड़प हो गई थी, जिसके बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. मामले में पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया था.
यह भी पढ़ें:मुंबई के जोगेश्वरी में भिड़े एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के कार्यकर्ता, एक-दूसरे पर लगाए ये गंभीर आरोप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















