ईरान-इजरायल जंग के बीच बेंजामिन नेतन्याहू पर भड़के वारिस पठान, कहा- 'फिलिस्तीन में...'
Iran Israel War: वारिस पठान ने कहा कि इजरायल ने फिलिस्तीन में 55 हजार लोगों का नरसंहार कर दिया. मासूम बच्चों को भूखा प्यासा रखके मारा है. इस युद्ध में, ईरान पीड़ित है. हमको पीड़ित का साथ देना चाहिए.

Waris Pathan On Iran Israel War: ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. न तो इजरायल हमले रोक रहा है और न ही ईरान पीछे हटने को तैयार है. इस बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान का बयान सामने आया है. वारिस पठान इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू पर बुरी तरह भड़कते हुए नजर आए.
वारिस पठान ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "युद्ध इजरायल ने शुरू किया शुरुआत में इजरायल ने दावा किया कि वह परमाणु कार्यक्रम को लेकर लड़ रहा है फिर कहा कि युद्ध शासन परिवर्तन के लिए किया और अब इजरायल सिविलियन्स और पत्रकारों पर अटैक कर रहा है."
युद्ध इजरायल ने शुरू किया शुरुआत में इजरायल ने दावा किया कि वह परमाणु कार्यक्रम को लेकर लड़ रहा है फिर कहा कि युद्ध शासन परिवर्तन के लिए किया! और अब इसराइल सिविलियन्स और पत्रकारों पर अटैक कर रहा है।
— Waris Pathan (@warispathan) June 21, 2025
इसराइल ने फ़िलिस्तीन में काफ़ी सारे हॉस्पिटल्स पर भी अटैक किया था!!
नेतान्याहू… pic.twitter.com/0SIfJxda8I
'इजरायल ने मासूमों का किया नरसंहार'
उन्होंने आगे लिखा, "इजरायल ने फिलिस्तीन में काफी सारे हॉस्पिटल्स पर भी अटैक किया था. नेतान्याहू मास मर्डरर है, उसने फिलिस्तीन में 55 हजार लोगों का नरसंहार कर दिया. मासूम बच्चों को भूखा प्यासा रखके मारा है. इस युद्ध में, ईरान पीड़ित है. हमको पीड़ित का साथ देना चाहिए.
'भारत को करना होगा तय'
भारत की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए वारिस पठान ने कहा, "भारत को ये तय करना होगा कि हमारी विदेश नीति क्या है. ये देश को सोचना है कि हम जालिम के साथ रहना है या मजलूम के साथ. जिसने 55 हजार लोगों का नरसंहार कर दिया उससे सवाल क्यों नहीं किया जाता. इजरायल से सवाल नहीं किया जाता. उसने यूनाइटेड नेशन के कितने सारे रिजॉल्यशून को नहीं माना उससे सवाल कोई क्यों नहीं पूछता है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























