Video: पानी में फंस गई थार, डूब कर बहने लगी, लोगों ने बचाई ड्राइवर की जान, देखें वीडियो
Viral Video: महाराष्ट्र के नांदेड़ में भारी बारिश से नदी-नालों में उफान आ गया और अंडरपास में पानी भर गया. इस दौरान एक थार SUV फंसकर बहने लगी. देखिए वायरल वीडियो.

Maharashtra News: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में तेज बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. शनिवार सुबह हुई मूसलधार बारिश से नदी-नालों में अचानक पानी भर गया और कई इलाके जलमग्न हो गए. इस दौरान हिमायतनगर-जलगांव मार्ग पर बने अंडरपास में हालात खतरनाक हो गए. यहां अंडरपास में कई फीट पानी भर गया और यातायात प्रभावित हो गया.
थार एसयूवी बीच पानी में फंसी
इसी बीच एकएसयूवी वहां से गुजर रही थी. गाड़ी चालक को लगा कि वह पानी से आसानी से निकल जाएगा, लेकिन कुछ ही देर में गाड़ी बीच पानी में फंस गई. पानी का तेज बहाव इतना ज्यादा था कि गाड़ी बहने लगी. देखते ही देखते गाड़ी बुरी तरह डगमगाने लगी और उसमें बैठे लोगों की जान पर बन आई.
View this post on Instagram
गनीमत रही कि उसी समय फ्लाईओवर पर कुछ ग्रामीण मौजूद थे. उन्होंने जैसे ही देखा कि गाड़ी पानी में फंसकर बह रही है, वे तुरंत मदद के लिए दौड़े. ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए रस्सियों और लकड़ियों की मदद से चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. अगर समय पर ग्रामीण मदद न करते तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
लोगों ने प्रशासन से की मांग
घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अंडरपास से गुजरने वाले अन्य वाहन चालकों को भी रोका गया और उन्हें ऊपर वाले रास्ते से जाने की सलाह दी गई. हादसे के बाद लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बरसात के दिनों में अंडरपास और निचले इलाकों पर कड़ी निगरानी रखी जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बारिश के मौसम में इसी अंडरपास में पानी भर जाता है और खतरा बढ़ जाता है. लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता. इस बार तो ग्रामीणों की सतर्कता और बहादुरी से चालक की जान बच गई, वरना मामला बहुत गंभीर हो सकता था.
ये भी पढ़ें- Video: गजब होई गवा रे! क्रेन से मंत्री जी की फॉर्च्यूनर उठा ले गई यूपी पुलिस, वीडियो वायरल
Source: IOCL





















